फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों की अश्लीलता से पीड़ित महिला ने दरोगा के द्वारा धमकाये जाने के भय के कारण गांव से पलायन कर दिया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरौन निवासी लाला की पत्नी की पीड़ित पत्नी तबस्सुम ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई। पीड़ित महिला ने एसपी को अवगत कराया की 21 जुलाई की सुबह 6.30 बजे गांव के जमील उनके पुत्र जीशान आमिर आसिफ ने मेरे जेठ अरफुद्दीन देवर अजरु उद्दीन सास जहीरात व ससुर नेकसे की डंडों व सरिया से बुरी तरह पिटाई की।
देवर ने इस मामले की थाने में एनसीआर दर्ज कराई थी। जिसके कारण उक्त लोग परिवार से रंजिश मानने लगे। 22 जुलाई की रात 10 बजे जब मैं घर में मौजूद थी तभी जीशान आमिर राशिद एवं जमील एक राय होकर घर के अंदर आए। गंदी गालियां देते हुए मुझे चारपाई पर दबोच लिया और बुरी तरह पीटने लगे। शोर की आवाज सुनकर पति बचाने आए तो उक्त लोगों ने पति को भी बुरी तरह पीटा।
इसी दौरान जमील ने कहा कि आज इसको कहीं मुंह दिखाने लायक मत छोड़ना। यह सुनते ही जीशान आमिर आसिफ मुझे कमरे के अंदर खींच ले गए। जिन्होंने अश्लील हरकतें करते हुए मेरे कपड़े फाड़ दिए और गुप्तांगों के साथ छेड़छाड़ करते हुए नोच खसोट करने लगे। शोरगुल सुनकर मेरे बच्चे आदि लोग आ गए तभी मेरी व पति की जान बची।
उक्त लोग जाते समय पुलिस से शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित महिला ने कहा है कि मैं दूसरे दिन घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई तो मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। बल्कि हथियापुर चौकी के उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने मुझे मेरे पति को हवालात में बंद करने की धमकी देते हुए थाने से भगा दिया। तब से मैं कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी हूं। विरोधियों के प्रभाव एवं उप निरीक्षक की सांठगांठ होने के कारण मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
हमलावर बहुत ही दबंग वा अपराधी प्रवृत्ति के हैं वह लोग दरोगा दीपक कुमार के साथ षणयंत्र करके मुझे वह मेरे पति को किसी झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं अथवा पति की हत्या भी करवा सकते हैं। उक्त लोगों को भय के कारण मैंने परिवार सहित घर से पलायन कर दिया है रिश्तेदारी में रह रही हूं ।यदि मेरे पति के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उक्त लोगों की जिम्मेदारी होगी।