फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जेसीबी चालक हिमांशु यादव का कटा हुआ शव आज सुबह अर्राहपहाडपुर सब्जी मंडी के पीछे रेलवे ट्रैक पर देखा गया। हिमांशु कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मदनापुर निवासी अजल सिंह यादव का 20 वर्षीय पुत्र था। वह बाईपास नखासा के निकट विनोद कटियार के भट्टे की जेसीबी चलाता था। हिमांशु के चाचा अवनीश यादव ने भट्टा मालिक पर भतीजे की हत्या करने का संदेश व्यक्त किया है।
उन्होंने थाना मऊदरवाजा पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि भतीजा हिमांशु विनोद कटियार की जेसीबी चलाता था। बीती रात 9 बजे विनोद कटियार ने फोन कर हिमांशु को भट्टे पर बुलाया था। उन्होंने आज सुबह हिमांशु के शव को ट्रैक्टर से घर पर भिजवाया है। पुलिस को अवगत कराया गया कि हिमांशु का सिर फटा था उसका एक हाथ कटा था कटे हाथ का बीच का हिस्सा गायब था।
आज सुबह हिमांशु के शव को रेलवे ट्रैक पर देखा गया उसके बाद शव को घटनास्थल से काफी दूर सड़क के किनारे रखा गया। भट्टा मालिक विनोद का कहना है कि मैंने हिमांशु को नहीं बुलाया था वह शराब का नशा करता था। परिजन ही हिमांशु के शव को ले गए है। जसमई चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने ग्राम मदनापुर जाकर हिमांशु के शव का पंचनामा भरा। जब कि जबकि फॉरेंसिक टीम ने रेलवे ट्रैक पर घटना संबंधी साक्ष्य जुटाए।
बारिश हो जाने के कारण खून के निशान धूल गए थे। बताया जाता है कि सुधांशु की ट्रेन से कटकर मौत हुई है हिमांशु ने या तो ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है या उसे ट्रैक पर रखकर मारा गया है। पुलिस जांच में ही इस बात का खुलासा होगा कोतवाली मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर ने मदनापुर जाकर मामले की जांच पड़ताल की।