फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) दहेज लोभियों ने अत्याचार के दौरान नवविवाहिता का गर्भपात करवा दिया और पति ने तीन तलाक देकर धक्के मार कर घर से निकाल दिया। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला चीनी ग्राम 3/79 निवासी महताब खां की पीड़ित पुत्री हुमा खान ने मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां घेर मकान निवासी पति नसीम ससुर जमील सास शबनम देवर मोहसिन ननद रेशमा व नाजमा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हुमा का 5 जनवरी 2020 को नसीम के साथ निकाह हुआ था एक पखवाड़े बाद दहेज लोभियों ने बाइक की मांग करके उमा को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। हुमा के पिता ने बाइक खरिदवा दी उसके बाद मांगा गया गीजर भी दिलवा दिया। फिर 2 लाख रुपए एवं इनवर्टर बैटरी की मांग की गई। इसी दौरान नसीम ने दुपट्टे से गला बांधकर उमा को मारने का प्रयास किया। जबरन नशीली दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया।
हुमा को जबरन घसीट कर तीन मंजिले कमरे में ले जाया गया वहां दोनों हाथ बांधकर उसे 24 घंटे भूखा रखा गया। बाद में खाने के नाम पर गुड व पानी दिया गया। प्रताड़ित किए जाने पर परिजन हुमा को घर बुला ले जाते रहे। नसीम गलती की माफी मांग कर हुमा को बुला ले जाता रहा। हुमा को ननद नजमा के निकाह में भी नहीं बुलाया गया। नसीम ने हुमा के साथ जबरन यौन शोषण किया परिवार जनों ने उमा के जेवरात छीन लिए।
दुखी परिजनों ने घायल हुमा का डॉ रजनी सरीन एवं कानपुर में इलाज कराया। पति के द्वारा बुलाए जाने पर हुमा मां 23 जून 23 को मां के साथ ससुराल गई। नसीम हुमा को देखते ही बोला कि मैंने तुझे तलाक देने के लिए बुलाया था। नसीम ने तीन बार तलाक- तलाक कहकर हुमा को धक्के मार कर घर से निकाल दिया।