फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने शातिर चोर प्रांशु राजपूत एवं बंगाली को गिरफ्तार कर चोरी के कई ई- रिक्से बरामद किए हैं। शातिर चोरों ने बीते दिनों नगर के मोहल्ला सलावत खां निवासी रामगोपाल के 20 वर्षीय पुत्र अजीत की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर ई-रिक्शा लूट लिया था। शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने एसओजी प्रभारी बलराज भाटी के सहयोग से चोरों को तलाश किया।
पुलिस ने ग्राम देवरामपुर के बाग से मोहल्ला बजरिया जाफर का निवासी प्रांशु राजपूत पुत्र सुरेश एवं जनपद कन्नौज थाना तिर्वा के मोहल्ला आजादनगर निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ बंगाली पुत्र मुन्ना लाल सक्सेना को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मोहल्ला बजरिया जाफर का निवासी शातिर चोर मोनू ठाकुर भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने प्रांशु व बंगाली की निशानदेही पर चोरी किए गए तीन ई रिक्से बरामद किए हैं।
पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि हम लोग रात के समय ई रिक्से पर सवार होते हैं और मौका मिलते ही चालक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर ई रिक्शे को लूट ले जाते हैं। 29 अप्रैल की रात 9 बजे प्रांशु व मोनू ठाकुर ने मोहल्ला बंगसपुरा मैदान से ई-रिक्शा लूटा था। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र से भी ई-रिक्सों की चोरी की थी हम लोग ई- रिक्सों को बेचकर रुपए आपस में बांट लेते हैं।