पूर्व जिला पंचायत सदस्य आदित्य राठौर पर जानलेवा फायरः बाल बाल बच गए एके

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) पूर्व जिला पंचायत सदस्य आदित्य राठौर उर्फ एके के ऊपर बीती रात जानलेवा फायर किया गया श्री राठौर गोली से बाल-बाल बच गए। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम ईसेपुर निवासी एके राठौर ने कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला दीना निवासी सुनील राठौर पुत्र अमरपाल सिंह एवं आवास विकास कॉलोनी निवासी सोनू सोलंकी पुत्र सत्यवीर सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने अपराध संख्या 187/ 22 धारा 307 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की, मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह को सौंपी गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एके राठौर लोको रोड मसेनी में भी रहते हैं वह बीती रात 12.30 बजे नेकपुर पुल के निकट सीआईडी गेस्ट हाउस में दोस्त की बेटी के शादी समारोह में गए थे। वहां आरोपी पहले से मौजूद थे सुनील राठौर व सोनू सोलंकी एके को देखकर मां बहन की गालियां देने लगे।

एके राठौर ने गाली देने का विरोध किया तो वह लोग हाथापाई पर उतर आए। तभी सुनील राठौर ने सोनू सोनू सोलंकी से कहा कि पिस्टल निकालकर गोली मार दो। यह सुनते ही सोनू ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और एके राठौर के ऊपर तान कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। एके राठौर ने मौत देखकर नीचे बैठकर स्वयं को बचाया और गोली उनके ऊपर से निकल गई। गोली चलने पर समारोह में भगदड़ मच कर दहशत व्याप्त हो गई।

एके राठौर ने तुरंत ही फोन पर कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी दी। सोनू व सुनील राठौर एके को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। एक ही राठौर के साथ मौजूद नेकपुर चौरासी निवासी सुनील उर्फ शिव प्रताप सिंह पुत्र वीरपाल सिंह एवं मसेनी निवासी प्रेम सिंह पुत्र अवधेश सिंह ने घटना को देखा और के राठौर को सुरक्षित ले गए। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और हमलावरों को तलाश किया।

पुलिस ने हमलावरों की तलाश में उनके आवास आदि ठिकानों पर छापे मारे लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं चला मालूम हो कि छात्र नेता एके राठौर की मां जिला पंचायत सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!