फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी जितिन प्रसाद के पहली बार आगमन को लेकर जिले के अधिकारियों में जबरदस्त हड़कंप मचा है।जिले के प्रभारी जितिन प्रसाद कल 13 मई को दोपहर 11.30 बजे से एक बजे तक कलेक्ट्रेट के सभागार में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे। श्री प्रसाद इसी दौरान जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों के पदाधिकारियों से भी भेंट करेंगे।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ब्लॉक कमालगंज के ग्राम राजेपुर सरायमेदा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा। डीएम ने खंड विकास अधिकारी को चौपाल के आयोजन हेतु सभी व्यवस्थाएं कल रात तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। तहसीलदार सदर को ग्राम की लंबित विरासतों का कैम्प लगाकार मौके पर ही तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
ग्राम में जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभर्थियों की सर्वे कराकर योजनाओं से आच्छादित कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार सदर आदि उपस्थित रहे।
यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी ओमवीर सिंह ने दी।