फर्जी शपथ पत्र दिलाने के मामले में अनुपम दुबे व उनके मददगार अधिवक्ता पर धोखाधड़ी का केस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) माफिया अनुपम दुबे ने मुकदमे में लाभ लेने के उद्देश्य अपने पक्ष में फर्जी शपथ पत्र दिलवाया है। फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो जाने पर कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पैक्टर सचिन कुमार सिंह ने मुकदमे के आरोपी अनुपम दुबे, जनपद इटावा थाना इकदिल के ग्राम मानिकपुर विसू निवासी आरोपी शिशु उर्फ बालकिशन पुत्र राजाराम प्रयागराज नगर कमिश्नर रेट के अधिवक्ता आरवी सिंह व अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

न्यायालय में अपराध संख्या 333/95 धारा 147 148 149 व 302 के मुकदमे में अनुपम दुबे व शिशु के विरुद्ध सुनवाई चल रही है। इसी मुकदमे में जनपद कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम समधन निवासी चश्मदीद गवाह इदरीश पुत्र अब्दुल अजीज का फर्जी शपथ पत्र अदालत को प्राप्त हुआ। दर्ज कराई रिपोर्ट में इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा है यह शपथ पत्र अनुपम दुबे व शिशु को उक्त सत्र परीक्षण में सीधा लाभ पहुंचाने के आशय से प्रयागराज से डाक द्वारा न्यायालय में भेजा गया है।

24 जुलाई को गवाह इदरीश ने अदालत में उपस्थित होकर मय शपथ पत्र पत्र देकर अवगत कराया कि मेरे नाम से 12 जुलाई को प्रार्थना पत्र पर नोटरी शपथ पत्र किसी व्यक्ति द्वारा स्पीड पोस्ट से न्यायालय को भेजें भेजा गया है। जबकि 12 जुलाई को मैं अपने घर समधन में ही मौजूद रहा। 12 जुलाई को भेजे गये शपथ पत्र पर मेरा अंगूठा निशान नहीं बनाया गया है और ना ही मेरे द्वारा नोटेरी से सत्यापित कराया गया है।

इंस्पेक्टर को जांच पड़ताल करने पर पता चला कि शपथ पत्र मय प्रार्थना पत्र कूट रचित अभियुक्त गण अनुपम दुबे एवं शिशु को सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य भेजा गया हैं। अभियुक्तगण अनुपम दुबे, शिशु, नोटेरी करने वाले आरवी सिंह एडवोकेट प्रयागराज और अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कूट रचित शपथ पत्र डाक द्वारा भेजा गया है। मुकदमे की जांच इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को सौंपी गई है। आये दिन मुकदमा दर्ज होने के कारण माफिया अनुपम दुबे की परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

एक जमाना था जब जिले के जनप्रतिनिधि भी अनुपम की उंगली पर नाचते थे आम लोगों में जबरदस्त भय व्याप्त था।

error: Content is protected !!