फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मध्य रात 13 सिपाही व दीवानों के तबादले किए हैं। मीडिया सेल के मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार को थाना मऊदरवाजा कौशलेंद्र नारायण को थाना कादरी गेट एवं सत्येंद्र कुमार को कोतवाली फर्रुखाबाद स्थानांतरित किया गया। सीओ अमृतपुर कार्यालय के मुख्य आरक्षी नीरज कुमार को कार्यालय वाचक पुलिस अधीक्षक भेजा गया।
सीओ मोहम्मदाबाद कार्यालय के आरक्षी मनोज कुमार की कार्यालय वाचक पुलिस अधीक्षक में तैनाती की गई। थाना मऊदरवाजा के आरक्षी अजय कुमार व थाना कादरीगेट के आरक्षी अभिषेक कुमार को मीडिया सेल भेजा गया। सीओ अमृतपुर कार्यालय के मुख्य आरक्षी नीरज कुमार की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक पद पर नियुक्ति की गई। पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी मसरूर हसन की सीओ अमृतपुर कार्यालय में तैनाती की गई।
पुलिस लाइन से नेकपाल, मुख्य आरक्षी मुख्य आरक्षी अरविंद, आरक्षी सिद्ध गोपाल, आरक्षी मोहित कुमार एवं आशुतोष कुमार का तबादला यातायात शाखा में किया गया है। मीडिया सेल के कर्मचारी अभी तक कंप्यूटर व मोबाइल फोन चलाते थे तबादले के बाद उन्हें डंडा भी चलना पड़ेगा।