फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) चोर बीती रात थाना मऊदरवाजा के ग्राम ढिलावल निवासी नितिन जाटव के घर से लाखों कीमती जेवरात व नकदी निकाल ले गए। पड़ोसी के मकान की छत से घुसे चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़ दिया और अलमारी से सोने की चेन सोने की अंगूठी सोने के 2 हार के मंगलसूत्र बच्चों के आठ जोड़ी चांदी के कडे व 9 हजार रुपए निकाल ले गए।
रात 2 बजे अलमारी का टूटा लाक व बिखरा सामान देखकर नितिन को चोरी को पता चला। नितिन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में गांव के अनमोल ट्रेडर्स की दुकान पर नौकरी करने वाले आशीष उर्फ धर्म पर चोरी का संदेश जाहिर किया है। पीड़ित संजू ने एफबीडी न्यूज को बताया कि गांव के श्याम बिहारी जाटव की दिलावल चौराहे के निकट पीओपी की दुकान है उनकी दुकान पर ग्राम टिकुरियन नगला निवासी आशीष काम करता है।
आशीष श्याम बिहारी के भतीजे गुरदीप के मकान में किराए पर रहता है। आशीष घटना वाली रात किराए के कमरे में नहीं था। श्याम बिहारी के मकान के पास ही मेरा मकान है श्याम बिहारी के मकान के जीने में लोहे को काटने वाला कटर मिला। चौकी इंचार्ज जितेंद्र पटेल चोर को तलाश करने के बजाए मेरे ऊपर ही चोरी कराने का संदेश कर रहे हैं। संजू ने बताया कि करीब ढाई लाख रुपए कीमती जेवरात चले जाने से से बर्बाद हो गया हूं।
पक्षपात करने वाले दरोगा की शिकायत
थाना व कस्बा कमालगंज निवासी स्वर्गीय रमेश चंद के पुत्र विमल कुमार ने जमीन के विवाद में पक्षपात करने वाले दरोगा विमल कुमार यादव की थाना दिवस में शिकायत की है। विमल तिवारी ने बताया के पैतृक जमीन का बटवारा नहीं हुआ है दरोगा विमल यादव सजातीय विरोधियों की खुलेआम मदद कर रहे हैं। उनकी सांठगांठ से विरोधी प्रमोद यादव आदि विवादित जमीन पर खाई डाल रहे हैं।
एसडीएम ने प्रमोद को सरकारी बटवारा करने को कहा सहमत पत्र लिखे जाने पर प्रमोद थाने से गायब हो गया।