संकिसा स्वास्थ्य केंद्र पर एलटी आशा एवं आंगनवाड़ी के न मिलने से डीएम नाराज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों की पोल खुल गई। आज डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिल्सड़ी, अचरिया बाकरपुर व संकिसा बसन्तपुर में आयोजित ‘‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेले’’ का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिल्सड़ी व संकिसा बसंतपुर में कोई आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित नही मिली।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अचरिया बाकरपुर में 2 आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संकिसा बसंतपुर में एलटी सुमित कुमार अनुपस्थित थे। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी को अचरिया बाकरपुर में चिकित्साधिकारी, एएनएम व सफाई कर्मचारी तैनात करते हुए परिसर को साथ-सुथरा बनाने को निर्देशित किया गया।

इसी तरह बिल्सड़ी स्वास्थ्य केंद्र के मुुख्य द्वार के बाहर तथा संकिसा बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र के आंतरिक भाग में खड़ी घास व झाड़ियो को भी तत्काल साफ कराने के निर्देश दिये गये। संकिसा बसंतपुर व बिल्सड़ी अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराने की मंद गति पाने पर डीएम ने चिकित्साधिकारी व एएनएम के प्रति ग थी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिक संस्थागत प्रसव कराने जाने की हिदायत दी।

error: Content is protected !!