फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित ने अपने घटिया कृत्य का नमूना पेश किया है। उन्होंने विरोधियों को जानवरों की संज्ञा देकर अपमानित करने का सफल प्रयास किया है। भाजपा नेता के कृत्य की जोरदार निंदा की जा रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली पोस्ट डाली है।
जिसमें कहा गया है कि जब कुत्ता बिल्ली लोमड़ी सूअर एक घाट में पानी पी रहे हो, तो समझ लो दूसरे घाट पर शेर पानी पी रहा है। इस पोस्ट ने बौद्ध नगरी के समाज में जबरदस्त हलचल मचा दी हैं। आपत्तिजनक पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग प्रक्रियाएं व्यक्त की है। मालूम हो बीते दिनों अतुल दीक्षित की अपनी निजी मांगों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष संकिसा के प्रतिनिधि राहुल राजपूत से अनबन हो गई।
अतुल की इच्छा है कि ग्राम पंचायत संकिसा की तरह ही मुझे ही पूरे अधिकार दिए जाए। मेरे बिसारी देवी नगर वार्ड में कोई भी कार्य मेरी बिना अनुमति कार्य न किये जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कथित मोर्चा खोलने वाले सभासद पति अतुल दीक्षित फिलहाल मुट्ठी भर सभासदों को गुमराह कर इतरा रहे हैं। और स्वयं चोरी छिपे बिगड़े संबंधों को सुधारने में लगे हैं।
अतुल की झंड़ी उठाने वाले सभासदों को अहसास तक नहीं है कि निजी स्वार्थ में उनके चेहरे को इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों का कहना है भगवान बुद्ध की ऐतिहासिक की संकिसा में रहने के बावजूद अतुल दीक्षित पर बौद्ध धर्म के संदेश का कोई असर नहीं पड़ा है। संकिसा निवासी आकाश दीक्षित ने सोशल मीडिया पर जवाबी मैसेज वायरल किया है। जिसमें कहा गया है कि सदियों से संकिसा का क्षेत्र सभ्यता शिक्षित गांव की श्रेणी में आते हैं हममें से किसी के भी द्वारा मीडिया पर असभ्य भाषा का प्रयोग निंदनीय है।
मालूम हो कि विसारी देवी नगर वार्ड की सभासद श्रीमती सीमा दीक्षित भाजपा नेता की पत्नी है। श्री दीक्षित खबर में जोड़ने के लिए अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं।