सीनियर दरोगा ने एसी न देने वाले दलित प्रधान को मुकदमे में फंसाने की दी धमकीः प्रधान भयभीत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) दलित ग्राम प्रधान रजनेश कठेरिया ने जिले के प्रभारी मंत्री जतिन प्रसाद को शिकायती पत्र देकर दबंग दरोगा के प्रकोप से बचाने की गुहार लगाई है। ब्लॉक बढपुर थाना मऊदरवाजा ग्राम पंचायत ढिलावल के प्रधान रजनेश कुमार ने सूबे के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जतिन प्रसाद को शिकायती पत्र देकर पीडा से अवगत कराया है। मायने ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत के कोटेदार के पति अमन दुबे द्वारा राशन वितरण में धांधली की शिकायत की थी।

पूर्व प्रधान के परिजन प्रताप सिंह द्वारा ग्राम पंचायत के गाटा संख्या 146/ 954 जो श्रेणी 6-2 की बंजर भूमि है इस पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। इसी बात से अमन दुबे व प्रताप सिंह अत्यधिक नाराज हो गए जो थाना मऊदरवाजा के दरोगा हरिओम प्रकाश त्रिपाठी से मिलकर मुझे हैरान व परेशान कराते हैं। प्रधान ने आरोप लगाया कि दरोगा हरिओम प्रकाश त्रिपाठी मुझसे रिश्वत में एसी की मांग करते हैं।

जब मैंने एसी देने से असमर्थता व्यक्त की तो वह मुझे झूठे मुकदमे लगाने की धमकी दे रहे हैं। कहते है कि तेरे ऊपर इतने मुकदमे लगाऊंगा कि जेल से बाहर नहीं निकल पाएगा। शिकायती पत्र में प्रधान ने कहा है कि मैं दरोगा की धमकी से अधिक भयभीत हूं विरोधी ग्राम सभा में विकास कार्य नहीं करने दे रहे हैं। प्रधान ने दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

प्रधान ने बताया कि मेरी शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने 29 अप्रैल को ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण कराने वाले आरिफ तस्लीम एवं कलीम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना दरोगा हरिओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा की जा रही है मैंने श्री त्रिपाठी से मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने को कहा था तभी से श्री त्रिपाठी ने यह कहकर एसी की मांग शुरू कर दी कि तुमने प्रधानी में बहुत माल पैदा किया है।

प्रधान ने वताया कि 1 मई को ईद की पीस कमेटी की बैठक में थाने गया था। उसी दौरान दरोगा हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने मुझे रोक शकर एकांत में एसी न देने पर मुकदमों में फांस देने के लिए धमकाया था। श्री त्रिपाठी यह चेतावनी दी थी कि तुम्हारे विरोधियों की कमी नहीं है। आरोपों के बारे में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी से संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!