दो युवकों ने मंदिर व घर में तमंचे से गोली मारकर कर ली आत्महत्याः मच गया कोहराम

 

राजेपुर फर्रुखाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाना क्षेत्र के ग्राम दहिया के भैरव बाबा के मन्दिर के भीतर युवक अनिल ने तमंचा से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच की। थाना के ग्राम बहादुरपुर निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र पंजाबी बाबू दिल्ली में नौकरी करता था अनिल 12 मई को घर आया था।

अनिल की माँ सुधा देवी ने बताया की सुबह अनिल घर से खेतों की तरफ गया था। लेकिन घर नही लौटा दोपहर लगभग 3 बजे दहेलिया भौरव बाबा मन्दिर के भीतर अनिल ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज पर पुजारी सुरेश बाबू ने देखा तो नीरज का लहुलुहान शव जमीन पर पड़ा था जिसकी सूचना पुजारी ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीओ अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश गौतन, दारोगा जितेन्द्र चौधरी, फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची।

पुलिस की जांच में आत्महत्या किये जानें का कारण पता नही चला। बेटे की मौत पर माँ सुधा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। अनिल दो भाईयों से सबसे बड़ा था| दारोगा सहदेव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर में बीती रात कमरे में नीरज ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बदनपुर निवासी लालाराम का पुत्र नीरज बीती रात पड़ोस की शादी से करीब 12 बजे रात घर पहुंचा। जिसके बाद नीरज ने कमरे में जाकर 315 बोर तमंचा से गोली सीने में मारकर आत्महत्या कर ली।

सुबह जब उसकी बेटी कोमल कमरे की तरफ गई तो उसने पिता को लहूलुहान पड़ा देखा। प्रधान रामवीर की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया गया है कि नीरज की पत्नी संगीता फर्रुखाबाद किसी काम से गई थी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने मृतक का 312 बोर तमंचा व खोखा कब्जे में ले लिया। मृतक के विशाल अनुराग व कोमल तीन बच्चे हैं।

सीओ अजेय कुमार ने बताया कि 40 वर्षीय नीरज पुत्र लालाराम ने भूमि विवाद के कारण गोली मारकर आत्महत्या कर ली है दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *