चौपाल में जमीन पर कब्जे की शिकायत पर प्रभारी मंत्री जतिन प्रसाद का कार्रवाई करने का निर्देश

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) सूबे के लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी जितिन प्रसाद ने आज दोपहर थाना जहानगंज के ग्राम दान मंडी में चौपाल लगाई। बीसी सखी सुमन चौधरी ने मंत्री जतिन प्रसाद से शिकायत की कि ग्राम बहोरिकपुर रोड पर मेरी 5 बीघा जमीन पर ग्राम कमालपुर निवासी गजेंद्र सिंह यादव ने बीते 3 सालों से कब्जा कर रखा है। मंत्री जतिन प्रसाद ने नाराजगी जाहिर करते हुए तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे को फटकारा और जल्द ही शिकायत का निस्तारण करने की हिदायत दी।

गांव के सचिन दीक्षित ने मंत्री से शिकायत की कि मैं गांव के तालाब की सफाई कराने के लिए 15 शिकायतें कर चुका हूं सफाई न कराकर खानापूर्ति की जा रही है। मंत्री ने बीडियो से तालाब की सफाई कराने को कहा। गांव की मंजू देवी ने शिकायत की कि 3 साल पूर्व फार्म भरने के बावजूद अभी तक विधवा पेंशन नहीं मिली है। राजन अग्निहोत्री ने गांव की गंदी नालियों की सफाई ने कराए जाने की शिकायत की। गांव के ज्ञानू दीक्षित ने शिकायत की कि कल थाना पुलिस बेवजह मुझे को पकड़ कर ले गई थी मंत्री ने इस मामले में एसपी को कार्यवाही करने को कहा।

भाजपा के जिला महामंत्री फतेह चंद वर्मा एवं गांव के अमन दुबे ने माला पहनाकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। विधायक नागेंद्र सिंह ने भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट की इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता डॉक्टर भूदेव राजपूत मौजूद रहे।

जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और जिलाधिका​री को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराकर ग्रामीणों को संतुष्ट करने का कार्य करे। कब्जे की काफी शिकायत मिली है तत्काल जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाए। जिला प्रशासन ध्यान रखे कि किसी भी दशा में कमजोर वर्ग के व्यक्त्यिों का शोषण न हो। भू—माफिया व कब्जा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा कि समस्त अधिकारी पूर्ण निष्ठा के सा​थ जनता के लिए एवं जनकल्याणकारी योजना को क्रियान्वयन कराने के लिए कार्य करे। सभी अधिकारी ध्यान रखें कि योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता व भ्रष्टाचार की मिली सूचना तो कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रभारी मंत्री ने गाँव में बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आज शाम तक सभी लाभार्थियों के आयुषमान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी को ग्राम का पूर्णत: कायाकल्प कराने के निर्देश दिए। जनचौपाल में मंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *