प्रभारी मंत्री मंत्री का निर्देशः जिले को फोरलेन से जोड़कर बेवर मार्ग की मरम्मत की जाए

फर्रुखाबाद। मंत्री लोक निर्माण विभाग के मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद जी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। मंत्री जी ने विद्युत उपकेन्द्र निसाई का जून माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मंत्री को बताया गया कि जनपद में गंगा एवं रामगंगा नदी की तीन बाढ़ नियंत्रण परियोजना का निर्माण कराया गया है। सांसद मुकश राजपूत ने बताया कि कल्लू नगला, तीसराम की मड़ैया,कटरी गंगपुर, लेनगाँव में कटान की रोकथाम के लिए कार्य नही हुआ है।

उसके लिए प्रस्ताव भी दिए गए पर उस पर काम नही हुआ। मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिशासी अभियंता सिचाई को उक्त ग्रामों को प्रस्ताव में सामिल करते हुए अन्य ऐसे ग्राम जो कि बाढ़ से अधिक प्रभावित होते है उनका प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। पीएचसी रमन्ना गुलजारबाग जल्द में ही हैंडओवर हुई है अभी स्टाफ नियुक्त नही हुआ है। कायमगंज की विधायक ने बताया कि CHC/PHC में डॉक्टर्स की काफी कमी है जो पोस्टेड है वह अनुपस्थित रहते है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित डॉक्टरों का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। मंत्री ने जिलाधिकारी को स्वास्थ्य की बिंदुवार लिखित में रिपोर्ट बनवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनपद की प्रमुख समस्या में मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद किसी फोरलेन मार्ग से नही जुड़ा हुआ है। डॉक्टरों व मैनपावर की काफी कमी है। मंत्री ने अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे को जनपद फर्रुखाबाद को फोरलेन आस पास के हाइवे से जोड़ने के लिए दो-तीन प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने मंत्री को बताया गया कि जो रोड खराब है उस पर चलने लायक बनाने के लिए 73 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है। लेकिन कोई खास कार्य नहीं हुआ है। मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता नेशनल हाइवे को तत्काल बेबर से फर्रुखाबाद तक के मार्ग की मरम्मत कराने हेतु तत्काल बजट की मांग कर पैचवर्क का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। जनपद की समस्या में बताया गया कि जनपद में कोई मेडिकल कॉलेज /कोई उच्चीकृत अस्पताल नही है।

मंत्री जी ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव बनवाकर भेजने के निर्देश दिए। मोहम्दाबाद हवाई पट्टी का उच्चीकरण एवं व्यवसायिक उपयोग हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर भेजने के निर्देश दिये। जनपद में विद्युत शवदाह गृह बनाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाए। जनपद में बने संग्रहालय का सौदर्यीकरण कराने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए। जिलाधिकारी को नवनिर्मित PHC रमन्नागुलजारबाग के निर्माण कार्य की जांच कराने के निर्देश दिए।

नव निर्माणाधीन मल्टीपरपज हाल मुड़गांव मोहम्दाबाद को हैंडओवर कराने के साथ साथ कोच की तैनाती करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सुझाव दिया कि जनप्रतिनिधि निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता चेक करें। पेयजल योजना के निर्माण कार्य मे 07 साल जो गैप हुआ है उसकी पूरी जांच कराए जिलाधिकारी बताये कि बिलम्ब होने का क्या कारण है और उसके लिए कौन जिम्मेदार है। पेयजल योजनाओं की काफी शिकायत मिल रही है। मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को तीन दिन फर्रुखाबाद में ही प्रवास कर कार्य करने के निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधियों ने बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियां तो बनी हुई है पर टंकी से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। अधिशासी अभियंता जलनिगम ग्रामीण को तत्काल ग्रामीण क्षेत्र में बनी टंकियों से सप्लाई ठीक कराकर जनप्रतिनिधियों को विजिट कराने के निर्देश दिए।

बैठक में सांसद, जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!