फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिले में पहिलीवार आए लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी जितिन प्रसाद ने जाने अनजाने में पत्रकारों को बेइज्जत किया। जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारों को सुबह 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम का कवरेज करने के लिए आमंत्रित किया था। कई पत्रकारों के साथ ही अनेकों भाजपा कार्यकर्ता सभागार में समय से पहले ही पहुंच गए थे।
मंत्री काफी विलंब से करीब 12.45 बजे जिला मुख्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बरामदे में मंत्री से मिलने के लिए फरियादियों को कुर्सी पर बिठाया गया था पहली बार वहां फर्श पर नई कालीन बिछाई गई थी और पहली बार ही काफी कुर्सियां डाली गई थी। मंत्री से मिलाने के लिए 26 फरियादियों का पंजीकरण किया गया था। फरियादियों को मंत्री से मिलने के लिए नंबरों की चिट के अलावा शिकायती पत्र पर भी नंबर डाला गया था।
मंत्री के काफी विलंब से पहुंचने के कारण मिलने का कार्यक्रम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। तय हुआ था कि मंत्री जिलाधिकारी के कार्यालय में बैठकर एक एक फरियादी की समस्या सुनेंगे। लेकिन प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद स्वयं कुर्सी पर बैठे फरियादियों के पास जाकर कर शिकायती पत्र लेने लगे। एफबीडी न्यूज के संपादक आनंद भान शाक्य ने शिकायती पत्र देकर प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि फर्रुखाबाद बाईपास के ग्राम कुइयांबूट ढिलावल में सड़क के किनारे विभाग की अधिग्रहित 9 डिसमिल जमीन है।
जिस पर स्थानीय निवासी अवधेश आदि लोग करीब 30 वर्षों से कब्जा किए हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा चारो ओर लगाए गए पत्थर गायब कर दिए गए हैं। तीन दशक से विभाग की जमीन पर कब्जे की शिकायत सुनकर मंत्री जतिन प्रसाद दंग रह गए। उन्होंने विभागीय मुख्य अभियंता को शिकायती पत्र देकर कहा कि देखिए यहां क्या हो रहा है। प्रभारी मंत्री को करीब एक दर्जन मीडिया कर्मियों ने घेर लिया और फरियादी भी अपनी अपनी बात करने के लिए आतुर हो गए।
जिससे अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया मंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा स्वयं साथ रहे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता मंत्री के साथ रहे। श्री गुप्ता ने सभागार में बैठक शुरू होन से पूर्व जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था कराई।
प्रभारी मंत्री ने काफी देर तक मीडिया कर्मियों से अपनी फोटो खिंचवाई और बाद में कहा कि आप लोग बाहर जाएं।
यह सुनते ही चकित रह गए पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया जब कोई पत्रकार अपने स्थान से नहीं हटा तो पुनः मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा सुनिए इनको बाहर निकालिए। यह चेतावनी सुनते ही पुलिस अधिकारी व सूचना विभाग के कर्मचारी पत्रकारों को बाहर जाने के लिए आग्रह करने लगे तब गुस्साए कई पत्रकारों ने जोरदारी से कहा कि यदि यहां से बाहर निकालना था तो हम लोगों को कवरेज करने के लिए यहां क्यों बुलाया गया।
इन शिकायतों के दौरान मंत्री जवाब में बराबर धन्यवाद धन्यवाद कहकर मुस्कुराते रहे। जिले के किसी जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता ने भी पत्रकारों के अपमान पर अपनी जुवान नहीं खोली। पत्रकारों से सहानुभूति जताने के लिए जिला सूचना अधिकारी उनके कार्यालय के कर्मचारी भी घर से बाहर निकल गए बाहर पत्रकारों ने सूचना विभाग के कर्मचारियों पर अपनी भड़ास निकाली। गलती होने के कारण किसी भी कर्मचारी ने पत्रकारों को कोई जवाब नहीं दिया।
बैठक के बाद प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में 1004.56 लाख की दो विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
जिसमें मोहम्दाबाद से संकिसा मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य। स्वीकृत लागत 875.02 लाख तथा 129.54 लाख की लागत वाली
चांदपुर भगौरा उखरा संपर्क मार्ग शामिल है।कार्यक्रम में सांसद, जिलाध्यक्ष, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।
पीडब्लूडी गेस्ट हाउस को बेहतर ढंग से सजावट करने के लिए जिले के बाहर से टेंट मंगवाया गया था लोगों ने अनुमान लगाया कि पीडब्ल्यूडी के भ्रष्ट अधिकारियों ने अपनी कमजोरियों पर पर्दा डालने के लिए मंत्री को खुश करने के लिए करीब 30- 40 लाख रुपये बर्बाद कर दिए हैं।