योगी ने कन्या मुख्यमंत्री सुमंगला योजना की धनराशि बढ़ाकर बेटियों को दिया तोहफा

लखनऊ। (एफबीडी न्यूज) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की लाखों बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। लोकभवन में आयोजित ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना के लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री ने चर्चा की। किसी दौरान सीएम ने इस योजना की धनराशि में बढ़ोतरी की घोषणा की।‌उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 से सरकार कन्या सुमंगला योजना की धनराशि 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार कर दी जाएगी। इससे प्रदेश की बेटियों को अपने सपने साकार करने में मदद मिलेगी, साथ वह शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

उन्होंने ने बताया कि बेटी के जन्म पर 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस योजना के तहत 6 चरणों में 15 हजार रुपये की धनराशि दी जाती थी। अगले वर्ष से बेटी के जन्म लेते ही उसके अभिभावक के खाते में पांच हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसी तरह जब बेटी एक वर्ष की होगी तो दो हजार रुपये, बेटी के पहली क्लास में जाते ही तीन हजार, छठी क्लास में प्रवेश लेने पर तीन हजार, कक्षा नौ में जाने पर पांच हजार रुपए दिए जाएंगे।जब बेटी स्नातक, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोई पाठ्यक्रम करेगी तो उसके खाते में सात हजार रुपये भेजे जाएंगे। इस योजना का लाभ तीन लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को मिलता है।

जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन

आज कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिससे अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक सुशील शाक्य जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने लाभार्थी बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोकभवन लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का अवलोकन किया।

आयोजित कार्यक्रम में उक्त लोगों द्वारा द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थी 40 बालिकाओं को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

error: Content is protected !!