फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने शातिर चोर पंकज बाथम को चोरी के जेवरात व नगदी सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने थाना कादरी गेट के ग्राम देवरामपुर निवासी पंकज बाथम पुत्र गिरीश को पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक के सामने पेश किया। एसपी विकास कुमार ने मीडिया को बताया कि पंकज ने साथी बड़े लला के सहयोग से नेकपुर में फौजी के आवास से एवं केशव नगर में बीते दिनों नगदी जेवरात सहित लाइसेंसी रिवाल्वर चुराई थी।
पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर दोनों चोरी की घटनाओं में मिले 1900 रुपए तीन मंगलसूत्र सोने की तीन अंगूठी एवं टॉप्स बरामद किए हैं। एसपी ने पंकज के हवाले से बताया कि फौजी के घर से 9500 से रुपए व थोड़े जेवरारात मिले थे। पंकज एवं कादरीगेट के ग्राम श्याम नगर निवासी बड़े लला पुत्र शिवराम ने चोरी में मिले रुपए व जेबरात आपस में बांट लिए।
पंकज ने अपने हिस्से के काफी रुपए खर्च कर दिए हैं पुलिस बड़े लला को गिरफ्तार कर लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद करेगी। मालूम हो की नेकपुर कलां अंबेडकर कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह चौहान ने 15 अगस्त को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विक्रम सिंह भारतीय थल सेवा में नायक के पद पर लद्दाख में तैनात है वह 14 अगस्त की रात घर में सोए थे। उन्होंने 32 बोर रिवाल्वर 30 कारतूस 6 लाख की नगदी मोबाइल फोन सोने का हार दो सोने की जंजीर एक मंगलसूत्र सोने की चार चूड़ियां आठ सोने की अंगूठी दो जोड़ी चांदी की पायल एक सोने की कडी एवं 120000 रुपयों की नगदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।