फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) हादसे में दो महिलाओं की मौत हो जाने तथा कई लोगों के घायल हो जाने से कोहराम मच गया। थाना शमशाबाद के ग्राम असगरपुर शुकरुल्लापुर के 10 लोग जितेंद्र के ऑटो से पटियाली में भोले बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। जब टेंपो कायमगंज मार्ग के ठंडी कुइयां खुडना के पास से गुजर रहा था तभी ऑटो सड़क पर खड़ी पिकअप में जा घुसा। हादसे में गिरीश चंद्र की 52 वर्षीय पत्नी धनदेवी एवं प्रकाश चंद की 53 भर्ती पत्नी रानी देवी के मौत हो गई।
दुर्घटना में सरनेश पाल की पत्नी बीना देवी, अवनेद की पत्नी गीता देवी 17 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी 3 वर्षीय पुत्री काव्या कन्हैयालाल की पत्नी विट्टन देवी, श्रीपाल की पत्नी गुड्डी देवी, जितेंद्र की पत्नी शकुंतला एवं ऑटो चालक जितेंद्र के अलावा पिकअप चालक राकेश घायल हो गया। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला पल्ला गल्ला मंडी निवासी राकेश ने मीडिया को बताया कि मैं जानवर लेकर जाते रुक गया था पिकअप को स्टार्ट करने जा रहा था तभी सामने तेजी से आया ऑटो पिकअप में घुस गया।
घायलों को कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। चालक जितेंद्र की हालत गंभीर बताई गई जिसको लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलने पर एसडीएम एवं पुलिस मौके पर पहुंची।
सैनिक के जेवरात चोरी
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला तलैया लेन निवासी लैस नायक राहुल पाल की पत्नी का ज्वेलरी का बैग चुरा लिया गया। राहुल ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कादरीगेट थाने में तहरीर दी है। जालंधर कैंट में लैस नायक पद पर तैनात राहुल अवकाश समाप्त होने पर पत्नी व बच्चे के साथ शाहजहांपुर में ट्रेन पकड़ने के लिए फर्रुखाबाद बस स्टेशन पर बस में सवार हुआ। जब बस पांचाल घाट रोड की ओर मुडी तभी कोई शातिर व्यक्ति ज्वेलरी का बैग उठाकर बस से उतर गया।
राहुल पाल ने बताया कि मैने ही सीट के ऊपर सामान रखने वाली जाली में ज्वेलरी का बैग रखा था। बैग में काफी कीमती जेवरात से जेवरात 5 हजार की नगदी एवं एटीएम कार्ड था। राहुल कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम तेरा सकबाई का मूल निवासी है।