अपहरण के मुकदमे में फरार अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के मकान पर लगाया गया कुर्की का नोटिस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शातिर अपराधी अनुराग दुबे उर्फ डब्बन को गिरफ्तार करने में नाकामयाब पुलिस ने अब उसकी संपत्ति की कुर्की करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ सिटी के निर्देशन में थाना मऊदरवाजा एवं कोतवाली फतेहगढ़ की पुलिस मोहल्ला कसरट्टा स्थित अनुराग दुबे उर्फ डब्बन आवास पर गई।

पुलिस ने मुनादी करते हुए डब्बन के आवास पर न्यायालय द्वारा जारी 82 सीआरपीसी का कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया। डब्बन थाना मऊदरवाजा के अपराध संख्या 357/ 23 धारा 147 323 364 ए 387 के मुकदमे में आरोपी है। मुकदमे में हाजिर न होने पर न्यायालय ने डब्बन के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। पुलिस ने बताया कि फरार डब्बन चोरी छिपे अपनी चल व अचल संपत्ति को हटा रहा है।

यदि डब्बन अब भी अदालत में हाजिर नहीं हुआ तो अब धारा 83 के नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही की जाएगी। मालूम हो कि डब्बन का अपराधी माफिया भाई अनुपम दुबे काफी समय से जेल में बंद है।

error: Content is protected !!