फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल इनामी अपराधी बड़े लला लोधी राजपूत से चुराई गई लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद हो गई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मध्य रात के बाद मीडिया को बताया कि कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस एवं एसओजी टीम ने बीती रात ग्राम धंसुआ के निकट इनामी अपराधी बड़े लला की घेराबंदी की। रोके जाने पर बड़े लला ने पुलिस पार्टी पर फायर किया।
पुलिस ने भी आत्म रक्षा के लिए जवाबी गोली चलाई। गोली लगने से बड़े लला घायल हो गया उसे तुरंत ही लोहिया अस्पताल ले जाया गया। एसपी श्री कुमार ने बताया कि मैने तुरंत ही लोहिया अस्पताल जाकर घायल अपराधी से पूछताछ की बड़े लला ने बताया कि मैंने अभी तक करीब 15-16 चोरी की वारदातें की है जिले की अलावा बाहर जनपद में भी चोरी की घटनाएं की है।
एसपी ने बताया की फौजी के यहां रिवाल्वर चोरी की घटना में बीते दिनों देवरामपुर निवासी पंकज बाथम को गिरफ्तार किया गया था। तभी पंकज ने बताया था की चोरी की घटना में श्याम नगर निवासी बड़े लला भी शामिल था चोरी की रिवाल्वर रुपए व जेवरात बड़े लला के पास है। तभी बड़े लला के ऊपर 25000 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया।
मालूम हो की एसओजी टीम ने बीते दिनों बड़े लला को पकड़ लिया था। शातिर बड़े लला पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। बताया गया की पुलिस ने बड़े लला के पास से चुराई गई रिवाल्वर कारतूस आदि सामान बरामद कर लिया है।
मालूम हो की नेकपुर कलां अंबेडकर कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह चौहान ने 15 अगस्त को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विक्रम सिंह भारतीय थल सेवा में नायक के पद पर लद्दाख में तैनात है वह 14 अगस्त की रात घर में सोए थे। उन्होंने 32 बोर रिवाल्वर 30 कारतूस 6 लाख की नगदी मोबाइल फोन सोने का हार दो सोने की जंजीर एक मंगलसूत्र सोने की चार चूड़ियां आठ सोने की अंगूठी दो जोड़ी चांदी की पायल एक सोने की कडी एवं 120000 रुपयों की नगदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।