फर्रुखाबाद। (एफबी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बीती रात पुलिस लाइन के 28 उप निरीक्षकों की कोतवाली एवं थानों में तैनाती कर दी है। उप निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी को थाना कमालगंज चमन सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद सुबोध कुमार को थाना कादरीगेट अंबेदकर सिंह को कोतवाली फर्रुखाबाद लालता प्रसाद को कोतवाली कायमगंज में तैनाती की गई। उप निरीक्षक लालजी यादव को कोतवाली कायमगंज अब्दुल गफ्फार को थाना कमालगंज।
अरविंद अवस्थी को कोतवाली मोहम्मदाबाद सिरोमन सिंह को थाना मेरापुर रवीद्र कुमार को थाना जहानगंज भेजा गया। उप निरीक्षक शमीम उद्दीन को कोतवाली कायमगंज चंद्रप्रकाश को थाना अमृतपुर बृजेश सिंह चौहान को थाना राजेपुर नरेश चंद्र यादव को थाना शमशाबाद स्थानांतरित किया गया। उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव को थाना कंपिल सुखलाल लोधी को थाना कादरीगेट सुभाष चंद्र को कोतवाली फतेहगढ़ राघवेंद्र सिंह को थाना मऊदरवाजा राजेंद्र कुमार को थाना कमालगंज संतोष कुमार को थाना नवाबगंज एवं उप निरीक शकील अहमद की थाना शमशाबाद में तैनाती की गई।
उप निरीक्षक जय सिंह को थाना शमशाबाद महेश चंद को कोतवाली फतेहगढ़ रामबाबू को थाना जहानगंज मोहम्मद हुसैन को थाना मऊदरवाजा गिरीश कुमार को थाना नवाबगंज उदय पाल सिंह को कोतवाली मोहम्मदाबाद एवं उप निरीक्षक तरुण सिंह को थाना शमशाबाद स्थानांतरित किया गया।