कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) इश्कबाज देवर ने दोस्तों के साथ भाभी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मार डालने का भी प्रयास किया। थाना कमालगंज पुलिस ने अदालत के आदेश पर ग्राम निसिलार निवासी सुगर सिंह की पुत्री मालती की ओर से कोतवाली कायमगंज के ग्राम नगला लालजीत जाजपुर निवासी श्यामू पुत्र पप्पू उर्फ नरवीर व उसके दो साथियों तथा पति सास ससुर नन्द के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
करीव 25 वर्षीय मालती की शादी श्यामू पुत्र पप्पू उर्फ नरवीर के बड़े भाई अवनीश कुमार के साथ दिनांक 25 फरवरी 2013 को हुई थी। रिपोर्ट में मालती ने कहा है कि पति अवनीश कुमार आरजीएसएफ में नौकरी करता है। सगा देवर श्यामू अविवाहित है और मुझ पर बुरी नजर काफी पहले से रखता है। दिनांक 09 अप्रैल 22 को मेरे साथ मेरे पति व सास-ससुर तथा ननदों व देवर ने मारपीट की तथा कमरे में बंद कर दिया। उक्त श्यामू कमरे में घुस आया और मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दूसरे दिन ससुराल बालो ने मुझे घर से निकाल दिया।
घटना की शिकायत डायल 112 पर की और घटना के बाद अपने घर आ गयी। 23 मई 22 को समय करीब 7 बजे शाम मेरा देवर श्यामू मेरे मायके आया और प्रार्थिनी से कहा कि अभी अर्जेन्ट गांव चलना है। तुम्हे घर से नही निकलने देंगे घर में ही रहना है। प्रार्थिनी के पिता ने भी कहा कि आखिर ससुराल से ही जिन्दगी कटनी है, यह कह रहे है तो चली जाओ। प्रार्थिनी भरोसा करके उक्त श्यामू की बाइक पर बैठ गई और ससुराल के लिये चल दी। जब प्रार्थिनी समय करीब 8 बजे रात्रि खुदागंज व कमालगंज के बीच में पहुंची तो श्यामू ने बाइक खराब होने का बहाना करके सड़क के किनारे खड़ी कर दी।
मुझसे कहा कि यही बैठो, में मिस्त्री लेकर आता हूँ। थोडी देर में दो अज्ञात लोगों को लेकर श्यामू आ गया और उक्त तीनों मुझे पास के मक्का के खेत में खींच ले गये और मेरे साथ श्यामू व दो अज्ञात ने बलात्कार किया। मुझे मार डालने की नीयत से मेरा गला श्यामू ने दबा दिया जिससे मेरे मुंह से झाग निकलने लगा तथा बेहोशी आ गयी। मुझे मरा समझकर उक्त तीनो चले गये। थोड़ी देर में मुझे होश आया तो किसी तरह अपने मायके पहुंची और सारी बात बताई। अगले दिन प्रार्थिनी थाना कमालगंज डर की वजह से नहीं गयी और कप्तान साहब को दरख्वास्त दी। लेकिन न तो प्रार्थिनी का मेडिकल कराया और न ही रिपोर्ट लिखी गयी।