पीएसी के सिपाही सचिन के द्वारा की गर्दन में मारी गई गोली सिर से निकली: मिल गया बुलेट

फर्रुखाबाद।( एफबीडी न्यूज़) पीएसी के सिपाही सचिन कुमार की गर्दन में लगी गोली सिर को चीरती हुई बाहर निकल गई थी। एसएलआर का बुलेट मौके पर पड़ा था जिसको थाना मेरापुर पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने सिपाही सचिन के शव का कॉलेज में ही पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डॉ मनोज पांडे एवं अमित कुमार के द्वारा पैनल से सचिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं पीएसी के अधिकारी व सचिन के परिजन मौजूद रहे। पीएसी कैम्प के दल नायक प्रभारी गोविंद नारायन की सूचना पर थाना मेरापुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा।

गोविंद ने थानाध्यक्ष को अवगत कराया के 27 वर्षीय सचिन कुमार जनपद हाथरस के ग्राम नगला धर्मा थाना मुरसान का मूल निवासी था। उसके पिता नेहाल सिंह का स्वर्गवास हो चुका है सचिन 29 अक्टूबर को सुबह 6.25 बजे संकिसा स्थित भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज स्थित कैंप में संतरी की ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान सचिन ने ने आवंटित एसएलआर से गले में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है की जनपद औरैया थाना अजीतमल के ग्राम रतनपुर गढ़िया निवासी दल नायक गोविंद नारायन को उसके पद से हटा दिया गया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

बताया गया कि विवाहित सचिन के कोई संतान नहीं है घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।

error: Content is protected !!