घर से निकली छात्रा नहीं पहुंची कालेज: मंदिर जाने के बहाने युवती नकदी जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना मऊदरवाजा के काशीराम कॉलोनी की इंटर की छात्रा 3 नवंबर को सुबह 8 बजे घर से कृष्णा बालिका इंटर कॉलेज जाने के लिए निकली थी। शाम तक वापस न आने पर छात्रा को तलाश किया गया तो पता चला की छात्रा स्कूल नहीं गई थी। छात्रा को रिश्तेदारियों में ढूंढा गया सहेलियों से भी जानकारी की गई। कोई जानकारी न मिलने पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

मंदिर जाने के बहाने युवती फरार

कोतवाली मोहम्मदाबाद के क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय युवती 2 नवंबर को दिन के 3 बजे घर से नीबकरोरी मंदिर जाने की बात कह कर गई थी। युवती वापस नहीं लौटी जानकारी करने पर परिजनों को पता चला की युवती को नीबकरोरी निवासी सूरज पुत्र पप्पू चिक बहलाकर भाग ले गया है। गांव के ही साजिद पुत्र न्यात अली एवं नितिन पुत्र महेश वर्मा प्रेमी प्रेमिका को बाइक से छोड़ने जनपद मैनपुरी गए थे। युवती घर से जाते समय करीब डेढ़ लाख रुपये व सोने की अंगूठी व जंजीर भी साथ ले गई है।

जब परिजन घटना की जानकारी करने सूरज के घर गए तो सूरज के भाई विजय अर्जुन एवं गौरव ने गाली गलौज कर भगा दिया। पीड़ित पिता ने घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!