कथित प्रधान अबैध बंदूक सहित गिरफ्तार: युवक को बिजली के खंभे से बांधकर फंसाने को रखा था नाजायज असलाह

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) युवक को बिजली के खंभे से बांधकर अवैध असलाह रखने वाले शातिर को पुलिस ने बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना शमसाबाद के एसओ बलराज भाटी की टीम ने ग्राम सुल्तानपुर निवासी पिंटू उर्फ सुमित पुत्र बृजपाल सिंह को उसके घर के सामने 12 बोर बन्दूक व 2 नाजायज कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान पिंटू उर्फ सुमित ने पुलिस से अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि हमारे गांव के विवेक कुमार पुत्र रामदास से मेरा पैसे को लेन देन था। दिनांक 4 नबम्बर शाम को विवेक कुमार अपनी पत्नी के साथ आ रहा था तो वह मुझसे रास्ते में पैसे के लेन देन को लेकर कहासुनी करने लगा। बात ज्यादा बढ गई तो मैने अपने भाई अमित कुमार को बुलाकर विवेक कुमार को पकड़कर सड़क पर बिजली के खम्भे से बाध दिया था। उसकी पत्नी वहां से पुलिस को शिकायत करने चली गई थी।

मैने विवेक को फंसाने के उद्देश्य से अपने घर से बन्दूक व कारतूस लाकर विवेक के पास रख दिये थे। पुलिस को आता सुन मैं वहाँ से भाग गया था वहाँ पर काफी भीड़ इक्ठ्ठा हो गई थी जिन्होनें मुझे बन्दूक कातूस रखते हुए देख लिया था। इसलिए मैं अपने आप को पुलिस से बचा रहा था बन्दूक व कारतूस मैं लोगो को डराने व धमकाने हेतु अपने पास रखता था। बताया जाता है कि पिंटू गांव के प्रधान रघुवीर कठेरिया की प्रधानी का कार्य करता है उसने चुनाव में रघुवर की मदद की थी।

तमंचाधारी गिरफ्तार

थाना कादरी गेट पुलिस ने ग्राम सोता बहादुरपुर निवासी अल्लाहरखा पुत्र अली मोहम्मद को 315 बोर तमंचा सहित गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!