दुकानदार को मार डाला रंगदारी वसूलने वालों ने: केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रंगदारी वसूल करने वाले दबंग भाइयों ने हमला कर कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम बहेलियन नगला निवासी दुकानदार फूल सिंह को मार डाला। मृतक के पुत्र सुरेंद्र सिंह ने गांव के सत्येंद्र उर्फ मन्नू के पुत्र मोनू व राम एवं पत्नी पुष्पा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। फूल सिंह की गांव में समोसे की दुकान है वह बेटे सुरेंद्र व नरेंद्र के साथ समौसा बेचकर गुजारा करते थे।

आरोपी दबंगो ने गांव में गुंडागर्दी करके आतंक मचा रखा है वह आए दिन फूल सिंह से रंगदारी की वसूली करते थे और मुफ्त में समोसे भी ले जाते थे रुपए मांगने पर गाली गलौज कर धमकाते थे। बीते दिनों दोनों भाइयों ने शराब पीने के लिए फूल सिंह से एक हजार रुपए मांगे रुपए न देने पर दोनों भाइयों ने भाइयों व उनकी मां ने फूल सिंह पर लाठी डंडा व सरियों से जानलेवा हमला किया।

गंभीर रूप से घायल फूल सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने फूल सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

error: Content is protected !!