फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मुकदमे में आरोपी रिटायर्ड कानून गो जाहर सिंह को उनके आवास मोहल्ला सुभाषनगर बजरिया से गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। ग्राम तेरा परगना मोहम्मदाबाद से सम्बन्धित गाटा संख्या 664 रकबा 9 एकड़ के सम्बन्ध में अभियुक्त द्वारा फर्जी व कूट रचित आदेश चकबंदी अधिकारी फतेहगढ़ का वाद संख्या 224/24.09.2002 को प्रदर्शित करते हुए तथा तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद में नामांतरण रजिस्टर में अभियुक्त द्वारा साठ गांठ कर नामांतरण रजिस्टर का पृष्ठ बदल कर अलग से पृष्ठ चस्पा कर अभियुक्त द्वारा जमीन अपने नाम दर्ज करायी गयी थी।
इसके उपरान्त चकबंदी न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त द्वारा खतौनी में नाम दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसकी सम्बन्धित से जाँच कराकर तत्समय दोषियों को दण्डित कर विभागीय कार्यवाही भी की गयी तथा आदेश फर्जी पाये जाने के कारण दिनांक 27.08.2020 को अभियुक्तगण के विरुद्ध श्री रविकान्त सम्बद्ध रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद के द्वारा मु0अ0सं0 368/20 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया। जिसकी गहनता से जांच की गई।
तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। 63 वर्षीय जाहर सिंह ने पूछने पर पुलिस को बताया कि मैं पिछले वर्ष कानूनगो पद से रिटायर हो चुका हूं। मैं सन् 2011 से लेकर 2019 तक रजिस्ट्रार कानूनगो पद पर तहसील सदर में नियुक्त रहा। आर 6 रजिस्टर जिसको नामांतरण बही के नाम से भी जानते हैं, परगना मोहम्मदाबाद क्षेत्र से संबंधित यह अभिलेख मेरी संरक्षण में था ग्राम तेरा भी मोहम्मदाबाद क्षेत्र का गांव है।
जिसमें गाटा संख्या 664 क्षेत्रफल 9 एकड़ भूमि जिसके संबंध में चकबन्दी अधिकारी फतेहगढ़ के वाद संख्या 224/09.2002, जोकि आर 6 रजिस्टर पर लाभार्थी रामशंकर, राजरानी व रामकली के नाम दर्ज करने हेतु अंकित किया गया था। उक्त रजिस्टर के पृष्ठ संख्या 246 पर छेड़छाड़ की घटना स्वीकार कर ली।