गैंगस्टर की लाखों की संपत्ति की होगी कुर्की

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) कोतवाली कायमगंज पुलिस गैंगस्टर अधिनियम के मुकदमे में अमित सक्सेना की लाखों रुपए कीमती संपत्ति की कुर्की करेगी। जिलाधिकारी के आदेश दिनांक 02 नबम्बर वाद संख्या 24/2023 अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम बनाम अमित सक्सेना पुत्र महिमा चन्द्र निवासी सैंथरा कोतवाली कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद में महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है।

गिरोह बन्द निवारण अधिनियम के प्रावधानो के तहत अभियुक्त द्वारा अपनी माता श्रीमती मुन्नी देवी के नाम पर अनैतिक कार्यो से अर्जित की गयी सम्पत्ति को आदेश के क्रम में 14 (1) सम्पत्ति जप्तीकरण एवं कुर्की की कार्यवाही होगी।

ये सम्पत्ति नवाबगंज स्थित जमीन 0.0180 हे0 मूल्यांकित कीमत 10,80,000/- रुपये व मकान- 128 वर्ग मीटर मूल्यांकित कीमत 16,47,278/-रुपये। दोनो संपत्तियों की कुल कीमत 27, 27, 278/-रुपये है। जिसको पुलिस द्वारा विधिवत मुनादी कराकर कुर्क किया जाएगा।

error: Content is protected !!