फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) भाजपा के सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने क्षेत्र वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए परिवार के मंगलमय होने, सुख समृद्धि होने, ईश्वर की कृपा एवं स्वस्थ रहने की कामना की है। उन्होंने दीपावली के त्यौहार पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर ढंग से सफाई बिजली की आपूर्ति व पेयजल आपूर्ति की जानकारी मीडिया को दी है। श्री द्विवेदी ने बताया की सफाई व्यवस्था के संबंध में डीपीआरओ एवं ब्लॉक बढ़पुर एवं कमालगंज के खंड विकास अधिकारियों से वार्ता की है।
जिनसे कहा गया है कि वह क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत सचिवों के साथ वार्ता कर सभी सफाई कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व एवं दीपावली के बाद गांव में सफाई व्यवस्था पर लगाये। श्री द्विवेदी ने सचिवों एवं प्रधानों से अपील की है कि वह केंद्रीय वित्त आयोग के धन से प्राइवेट कर्मचारी को लगाकर गांव की बेहतरीन ढंग से सफाई सफाई करवाये। बिजली की बेहतर ढंग से आपूर्ति के लिए नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता से बात कर क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत कराकर लाईनमैनों को सक्रिय रखने की हिदायत दी है।
नगर पालिका के इओ से कहा गया है कि वह 10 नवंबर तक नगर क्षेत्र की सभी खराब लाइटों की मरम्मत करवाकर निरंतर रोशनी की व्यवस्था कराये। विद्युत के अभाव में जनरेटर से पानी की टंकियो को भरवाकर निरंतर पेयजल की आपूर्ति की जाए। जिससे किसी को त्योहार पर कोई परेशानी न हो। श्री द्विवेदी ने बताया की प्रदेश सरकार ने आज से ही लाभकारी योजना की शुरूआत की है।
जिन लोगों पर बिजली बिल बाकी है इस योजना के तहत उनको 30 नवंबर तक ब्याज में 90% तक की छूट मिलेगी। इसी तरह बिजली चोरी के मुकदमे में बिल के भुगतान पर 65 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। पत्रकारिता वार्ता से पूर्व विधायक श्री द्विवेदी ने ब्लॉक बढ़पुर के खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह एवं एडीओ सत्य नारायन सिंह से गांव में बेहतर ढंग से सफाई करवाने को कहा।
बीडियो ने बताया की सफाई व्यवस्था के संबंध में आज ही ग्राम सचिवों के साथ बैठक करेंगे। वार्ता के दौरान भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे पहली बार श्री रस्तोगी पत्रकारों के आने से पहले ही पहुंच गए थे।
[08/11, 3:34 pm] fbdanandbhan: *मीडिया सेल प्रभारी की तैनाती*
एसपी ने पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर रमेश सिंह की मीडिया सेल प्रभारी पद पर तैनाती की है।