फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज दोपहर अपने आवास पर मीडिया कर्मियों के साथ ही लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना करते हुए दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की मंगल कामना की। श्री राजपूत ने सभी लोगों से हर्षोल्लास पूर्वक दीपावली का त्यौहार मनाने का आवाहन करते हुए पटाखे चलाने एवं दीपक जलने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है कि कहीं कोई अनहोनी घटना न हो जाये।
उन्होंने आम जनता से जनपद प्रदेश एवं देश के कारीगरों द्वारा बनाए गए सामान खरीदने की सलाह देते हुए विदेशी सामान न खरीदने को कहा है। जिससे कामगारों की दीपावली भी सही ढंग से बन सके। श्री राजपूत ने बताया कि शुकरुल्लापुर का फ्लाई ओवर चालू हो गया है और भोलेपुर का भी फ्लाईओवर एक सप्ताह में चालू हो जाएगा। त्योहार पर मजदूरों के चले जाने के कारण वहां अब केवल पेंटिंग कार्य शेष बचा है। जिसको दीपावली बाद पूरा कर लिया जाएगा।
श्री राजपूत ने बताया कि केंद्र सरकार ने अपने कोटे के दोनों फ्लाईओवर बना दिए हैं। अब राज्य सरकार को अपने हिस्से के दोनों फ्लाईओवर बनवाने हैं। उन्होंने दिवाली पर बिजली विभाग के अधिकारियों से नियमित विद्युत की आपूर्ति करने करने का निर्देश देते हुए त्योहार पर बिजली की चेकिंग न करने की हिदायत भी दी है। भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिलाओं के प्रति ओछी टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा है कि माफी मांगने के बावजूद ऐसी बाते दिल व दिमाग में बनी रहती है।
श्री राजपूत ने पुन दोहराया की ग्रीन कॉरिडोर फर्रुखाबाद से होकर ही जाएगा। वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी मौजूद रहे। वार्ता खत्म होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता पहुंचे। श्री राजपूत ने जिला अध्यक्ष को अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए कहा लेकिन श्री गुप्ता ने उनकी कुर्सी पर बैठने से मना कर दिया और पास वाली खाली कुर्सी पर ही बैठ गए।
जानिए किनकी हुई फजीहत
बिना बुलाए दर्जनों यूट्यूवर एवं फेसबुकियों आदि के पहुंच जाने से वार्ता के दौरान अपरा तफरी का माहौल रहा। कार्यालय में बैठने के लिए जगह कम पड़ जाने पर पत्रकार निकलने वाले रास्ते में ही स्वयं कुर्सी डालकर बैठ गए। सांसद के सामने मेज के पास बैठने वाले मीडिया कर्मियों को नाश्ता उड़ाने में काफी सहूलियतें मिलती है।
मीडिया कर्मियों को बाहर हाल में बैठने की व्यवस्था की गई तो सांसद के पास जगह घेरने के लिए योग्य समझने वाले कलाकारों को स्वयं कुर्सी उठाकर तेजी से जाते देखा गया। सम्मानित पत्रकारों को दिए जाने वाले उपहार खत्म होता देख झोलाछाप कथित पत्रकारों ने छीना झपटी शुरू कर दी। ऐसे दर्जनों लोग गिफ्ट लेने के लिए अड़ गए। तब उन्हें बताया गया कि आपको नहीं बुलाया गया था।
कुछ बेशर्म लोगों ने उपहार के बदले रूपयों तक की मांग की। अनेकों पत्रकार गिफ्ट दिलवाने के लिए अपने पुत्रों दोस्तों को भी बुला कर ले गए थे। एक बिरियानी बेचने वाले दुकानदार, कायमगंज मिल में काम करने वाले कर्मचारी को भी गिफ्ट ले जाते देखा गया। आज के युग में सभी पत्रकार स्वयं फोटो खींच लेते हैं लेकिन पेसेबर फोटोग्राफर भी मुफ्त की भेंट लेने पहुंच जाते हैं।
उन्हें खबर से कोई मतलब नहीं रहता है उपहार न मिलने बालों बेइज्जत होने पड़ा। ऐसे लोग संसद के निजी प्रतिनिधि अनूप मिश्रा से फोन कर जानकारी करने लगते हैं कि कब पीसी में आना है। बिना बुलाए भीड से परेशान जनप्रतिनिधियों ने मुफ्त की रेवड़ी बांटने से तौबा करते हुए लाभार्थियों को ही लाभान्वित करने के लिए नया तरीका अपनाने का मन बनाया है।