भाजपा नेता बोले: क्षेत्र पंचायत सदस्य बेहतर विकास कार्य कराए

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज जहानगंज के रामाधार कोल्ड स्टोरेज में भोजपुर विधानसभा के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भाजपा की नीतियों की जानकारी देते हुए पार्टी को मजबूत करने को कहा। श्री राजपूत ने कहा डबल इंजन की सरकार निरंतर जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है।

पिछली सरकारों में पंचायत को विकास की दृष्टि से कोई भी बड़ा बजट नहीं दिया जाता था। लेकिन 2014 से केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद पंचायत के सुंदरीकरण एवं विकास के लिए सरकार ने बड़े बजट का प्रावधान किया है। जिस गांव की सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए लगातार कार्य जारी है पंचायत में महिलाओं एवं बच्चों को शिक्षित एवं सुरक्षित करने की दिशा की ओर सरकार चल रही है।

भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया है इस प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को क्षेत्र में विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों की जानकारी दी जा रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत के विकास के लिए अनेकों योजनाएं बनाई है।

लेकिन इन योजनाओं को गति देने के लिए क्षेत्र पंचायत के लिए क्षेत्र की जनता तक इन योजनाओं की जानकारी भी पहुंचना आवश्यक है। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया पूरे जनपद में ब्लॉक स्तर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रशिक्षण वर्ग चल रहे हैं संगठन के माध्यम से भाजपा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है 2024 के लोकसभा के चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।

गांव में सरकार की योजनाओं को लेकर विपक्षी दल भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। इसलिए भाजपा समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाएंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा कमालगंज मंडल अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह मोहम्मदाबाद मंडल अध्यक्ष सुग्रीव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!