सुरक्षा उपकरणों के अभाव में विजली करंट से 2 कर्मचारी घायलः बहरे हो गये विद्युत अधिकारी

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सुरक्षा उपकरणों के अभाव में दो विद्युत कर्मचारी जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे हैं। भोलेपुर के देहात फीडर में तैनात लाइनमैन सोनू आज सुबह पोल से गिरकर घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारी सोनू आज सुबह रखा नगला में ददुआ वाले डबल पोल पर ट्यूबवेल की केबल जोड़ रहा था। उसी समय इनवर्टर अथवा जनरेटर का वापसी जोरदार करंट लगने पोल के नीचे जा गिरा।

बीते दिन राजेपुर में तैनात लाइनमैन राजेश कुमार बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था। साथी कर्मचारियों ने राजेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर राजेश को सैफई हॉस्पिटल रेफर किया गया। राजेश ग्राम कुबेरपुर में 11 की लाइन की चपेट में आ गया था विद्युत विभाग के कर्मचारी बीते दिनों बिजली से झूलस कर मरने वाले कर्मचारी सलमान की मौत की घटना को भुला नहीं पाए हैं।

जान पर खेलकर विद्युत लाइनों की मरम्मत करने वाले कर्मचारियों को विभाग सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी कई वर्षों से साथियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण की मांग करते आ रहे हैं। गुस्साए कर्मचारियों का कहना है कि विभागीय अधिकारी बहरे हो गए हैं जिनको हम लोगों की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है।

उपकरणों के अभाव में आए दिन कर्मचारी जिंदगी मौत के साथ संघर्ष कर रहे हैं कर्मचारियों ने बताया कि यदि और कोई साथी जान गंवाता है तो उसी दिन से हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जब तक विभाग सुरक्षा उपकरणों का इंतजाम नहीं करता, तब तक ड्यूटी पर वापस नहीं लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!