कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) थाना कमालगंज पुलिस ने निलंबित लाइसेंसी राइफल एवं बंदूक को जप्त कर लिया है। थाना कमालगंज के इंस्पेक्टर अमर पाल सिंह ने आज सायं ग्राम लाइन गांव निवासी सूबेदार पुत्र राजाराम के घर पर छापा मारा। पुलिस ने सूबेदार की लाइसेंसी 315 बोर की राइफल एवं सूबेदार की पत्नी रामश्री की 12 वोट दो नाली बंदूक कब्जे में ले ली।
मालूम हो जिलाधिकारी ने उक्त दोनों लाइसेंस निलंबित कर दिए थे लाइसेंस धारकों ने 27 दिसंबर 2021 को लाइसेंसी राइफल एवं दोनाली बंदूक कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस के पास जमा कराई थी। पुलिस को पता चला निलंबित लाइसेंस धारक 2 दिन पूर्व किसी तरह कोतवाली फतेहगढ़ से लाइसेंसी असलाह उठाकर अपने घर ले गए है। इसी सूचना पर पुलिस ने अवैध लाइसेंसी शस्त्र जप्त कर लिए हैं निलंबित लाइसेंसी शस्त्रों का मुकदमा जिलाधिकारी के न्यायालय में विचाराधीन है जिसमें 13 जून की तारीख लगी है।