दागी एसओ सहित 8 दीवान व सिपाहियों के एडीजी ने कर दिये रेंज के बाहर तबादले

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बुलडोजर सरकार की सख्ती का रिश्वतखोरों पर कोई खास आसर नहीं पडा है। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने रिश्वतखोर थानाध्यक्ष सहित एसओजी टीम के आठ दीवान व सिपहियों के जोन के बाहर तबादले कर दिए हैं। अवैध वसूली में दोषी पाए जाने की रिपोर्ट मिलने पर एडीजी आलोक सिंह ने 10 नवंबर को तबादला आदेश जारी किया है।

कंपिल थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक अशोक कुमार, एसओजी टीम के दीवान पुष्पेन्द्र विक्रम सिंह सेंगर, प्रवीन कुमार, अजीत कुमार गौतम,
सिपाही रामू यादव, सचिन कुमार‌‌, कपिल कुमार एवं अमरनाथ शर्मा सिपाही का झांसी रेंज के लिए तबादला किया गया है। एडीजी ने तबादला आदेश में फतेहगढ़ के पुलिस अधीक्षक को आदेशित किया है कि वह आज ही सभी कर्मचारियों को तबादले पर कर मुक्त करें।

बताया जाता है कि बीते दिनों एडीजी से शिकायत की गई थी कि एसओजी में तैनात सिपाही दीवान एवं टीम प्रभारी अवैध सट्टा एवं जुएं के अड्डों से नियमित अवैध वसूली करते हैं। उस दौरान अशोक कुमार एसओजी टीम के प्रभारी थे बाद में उनको कंपिल थानाध्यक्ष का चार्ज सौपा गया और अमित गंगवार की एसओजी प्रभारी पद पर तैनाती की गई। एडीजी के आदेश पर जनपद कन्नौज के एसपी ने इस मामले की जांच की।

एएसपी ने जांच में एसओजी की पूरी टीम को अवैध वसूली का दोषी पाया और गोपनीय रिपोर्ट एडीजी को भेज दी। मालूम हो कि कई दशकों पूर्व जिले में शुरू हुए अवैध सट्टे का कारोबार पुलिस संरक्षण में ही फलता फूलता है जब कोई सख्त एसपी आ जाता है तो सट्टा बंद करने की खानापूर्ति की जाती है।

तमंचाधारी गिरफ्तार

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने मोहल्ला शमशेर खानी निवासी ऋषि उर्फ सेट्टी पुत्र राजेंद्र प्रसाद को 315 वोट तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस के मुताबिक ऋषि इलाके में भौकाल बनाने के लिए तमंचा रखता था।

error: Content is protected !!