गोली मारकर अधेड़ की हत्या: ट्रेन से कटकर युवक मरा, नाली में गिरने से नशेड़ी की मौत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गोली मारकर कोतवाली कायमगंज के ग्राम गढी मझोला सुभानपुर निवासी 50 वर्षीय फिजर अली की हत्या कर दी गई। फजर अली सुबह को खेत में निराई करने गए थे दोपहर को फिजर अली खेत में औधे पड़े थे उनकी कनपटी पर घाव से एवं नांक कान से खून निकला। परिजन परिजन गंभीर घायल फजर अली को सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

अनुमान लगाया गया की फाइजर अली की गोली लगने से मौत हुई है किसी व्यक्ति ने उनकी कनपटी पर गोली मारी है। अथवा फिजर अली ने ही गोली मार कर आत्महत्या कर ली बताया गया कि घटना स्थल पर कोई शस्त्र नहीं मिला फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाये। भाई शादाब अली ने आरोप लगाया कि भाई फिजर अली की गोली मारकर हत्या की गई है।

नाली में गिरे नशेड़ी की मौत

कोतवाली कायमगंज के ग्राम मंसूर नगर निवासी 38 वर्षीय रामबरन उर्फ ननकू जाटव की नाली में गिरने से मौत हो गई। सीओ सोहराब आलम ने मीडिया को बताया कि रामबरन शराब पीने का आदी था वह शाम को शराब के नशे में गांव में घूमता देखा गया। नाली में पड़े रहने के कारण उसकी मौत हो गई है पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक ने ट्रेन से कट कर जान दी

युवक सनी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली सनी कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी राजेंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र था। सनी बीती रात से गायब था उसका शव भटासा रेलवे लाइन के ट्रैक पर पड़ा मिला। निकट ही टूटा मोबाइल फोन पड़ा था सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। आरपीएफ में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

 

error: Content is protected !!