राजस्व विभाग ने चकरोड की भूमि पर माफिया के निर्माण को ध्वस्त कराया, लेखपाल की खानापूर्ति

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत करने पर तहसील सदर के राजस्व निरीक्षक विवेक तिवारी एवं लेखपाल अनिल वर्मा ने ग्राम कुइयांबूट निवासी अनंतराम शाक्य के द्वारा बनाई गई बनायी गई दीवार को ध्वस्त करवा दिया। अनंत राम अपने खेत के किनारे ग्राम पंचायत ढिलावल के चकरोड पर लगे अनेकों ताड़ वृश्रों के साथ ही जमीन पर कई दशकों से अवैध कब्जा किए हैं। बीते दिनों ताड़ वृश्रों के बीच में काफी ऊंची दीवार उठाकर स्थाई कब्जा करने का प्रयास किया गया था।

आईजीआरएस की रिपोर्ट में विलंब न होने के कारण बीते दिन अवैध निर्माण हटवाया गया। बीते दिन ही लेखपाल कानूनगो एवं तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण किया है। एसडीएम सदन ने 2 नबम्बर को अनंत राम शाक्य एवं ग्राम कुइयांबूट निवासी अवधेश शाक्य के द्वारा चकरोड भूमि पर किए गए कब्जे को हटवाने के लिए तहसीलदार सदर को जांच कमेटी बनाने का आदेश दिया है। लेकिन अभी तक जांच कमेटी नहीं बनाई गई।

लेखपाल के संरक्षण में अवधेश के द्वारा करीब एक पखवाड़े से चकरोड भूमि पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। इस मामले की भी मुख्यमंत्री के पोर्टल पर अवधेश शाक्य की शिकायत की गई है। लेखपाल ने अनंतराम शाक्य की शिकायत निस्तारण की रिपोर्ट डालकर शिकायत अवधेश की शिकायत निस्तारण की खानापूर्ति कर दी है।मालूम हो की अनंत राम शाक्य बीते वर्ष अपने खेत में अवैध रूप से बालू का काफी भंडारण किया था।

एसडीएम सदर ने बालू सीज का अनंतराम पर लाखों रुपए का जुर्माना किया था। तभी से अनंत राम को बालू माफिया के नाम से जाना जाता है। तहसीलदार के द्वारा जिला मुख्यालय के अधिकारियों के द्वारा मांगी गई रिपोर्ट कई वर्षों तक नहीं भेजी जाती हैं। इसका कारण रिश्वतखोरी बताया गया है।

शोहदे ने माफी मांगी

थाना कमालगंज के ग्राम सियापुर निवासी सनोज पुत्र कैलाश चंद्र के द्वारा माफी मांगने के बावजूद उसके विरुद्ध अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सनोज मध्य रात के समय घर में चारपाई पर लेटी युवती के साथ अश्लील हरकतें की। और दूसरे दिन फोन करके गलती की माफी भी मांगी।

error: Content is protected !!