फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिला उद्योग व्यापार मंडल रिश्वतखोरी से परेशान है व्यापार मंडल ने साफ कर दिया है कि वह लोग लोग मिलावट खोरी करने वाले व्यापारियों का विरोध नहीं करेंगे। व्यापार मंडल मंडल के पदाधिकारियों ने नगर फतेहगंज में चेयरमैन सर्वेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर मीडिया से वार्ता की। जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बांबी ने जिला प्रशासन से जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग करते हुए बताया कि जिले में करीब 20 हजार ई- रिक्शा है इसमें केवल 2000 का ही पंजीकरण है।
अन्य रिक्शों का भी पंजीकरण कराया जाए। बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा के चलने पर रोक लगाई जाए। श्री मिश्रा ने नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी से रेलवे रोड की शेष नाले का शीघ्र ही निर्माण कराकर बिजली के पोल व्यवस्थित ढंग से लगवाने को कहा है। जिला महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने बताया की अधिकांश व्यापारी जीएसटी अधिकारियों की रिश्वतखोरी की कार्यशैली से परेशान है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मुझे पहले धारा 61 का नोटिस दिया गया उसकी कार्रवाई पूरी करने पर धारा 73 का तथा उसकी बाद धारा 74 का नोटिस दिया गया। धारा 74 में व्यापारी पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है
इसी तरीके से अनेकों व्यापारियों को परेशान करके रिश्वत देने पर मजबूर किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने बताया कि खासकर त्योहारों पर खाद्य विभाग के द्वारा रिश्वतखोरी की नीयत से खाद्य पदार्थो का सैंपल भरकर परेशान किया जाता है। जो व्यापारी अधिकारियों को रिश्वत देकर खुश करते रहते हैं उनके यहां कोई सैंपल नहीं भरा जाता। उन्होंने मिलावटी सामान की खरीदारी से बचने के लिए जिले में मिलावटी सामान के परीक्षण के लिए लैबोरेट्री खोले जाने की मांग की।
व्यापार मंडल के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने भी जीएसटी अधिकारियों की कार्यशैली की आलोचना करते हुए कहा की माल उत्पादन करने वाली फैक्ट्री पर ही उत्पादित सामान पर जीएसटी लगनी चाहिए। 5 करोड़ तक व्यापार करने वाले व्यापारियों को हिसाब रखने की छूट देनी चाहिए बार-बार जीएसटी लेने का तरीका गलत है। व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस अंसारी ने बताया कि अब जीएसटी के अधिकारी दुकानों के अलावा व्यापारियों के आवासों पर भी छापे मारते हैं।
छापे में कुछ नहीं मिलता है लेकिन व्यापारी की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो जाती है और लोग कहने लगते हैं कि व्यापारी ने ले देकर मामला निपटा लिया है। मिलावटी सामान बेच जाने का विरोध करने का सवाल पूछे जाने पर नगर अध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी ने बताया की व्यापार मंडल व्यापारियों के सहयोग के लिए बना है व्यापार मंडल ऐसे व्यापारियों का सहयोग नहीं करेगा और ना ही उनका विरोध करेगा। जो व्यापारी गलत करेगा वह स्वयं परेशानी झेलेगा।
जिला उपाध्यक्ष अनिल उर्फ लाल कनौजिया ने जाम की समस्या को दूर करने की मांग करते हुए बताया कि अधिकांश व्यापारी दुकान से ज्यादा सामान सड़क पर लगाते हैं। वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज राठौर अरविंद गुप्ता और राजू गुप्ता तहसील अध्यक्ष राजीव गौतम युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल बंसल मिथिलेश कुमार अग्रवाल सुभाष बंसल जितेंद्र अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सवा घंटा विलंब से पहुंचने के कारण जिला अध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से माफी मांगी। उन्होंने लेट होने की बजह जाम में फंस जाना बताया।