फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा नेता असलम कुरैशी के द्वारा दरगाह की भूमि पर कई दुकानें बनवाने के लिए अवैध निर्माण कार्य शुरू कराया है। महिलाओं व पुरुषों ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवा जाने की फरियाद की है। करीब तीन दर्जन महिलाएं व पुरुष आज दोपहर सदर तहसील दिवस पहुंचे।नगर के मोहल्ला बजरिया सालिगराम निवासी अवरार पुत्र स्व0 मुन्ने खां ने शिकायती पर देकर अवगत कराया कि मोहल्ला पुलखाम खैराती खां स्थित दरगाह छोटे बड़े साहब वक्फ संख्या 266 में स्थित है।
जिसमें हर वर्ष मेला लगता है लाखों लोगों का आना जाना होता है। इस दरगाह के सचिव असलम कुरैशी पुत्र रहीम वक्श व कमेटी मेम्बर जीशान पुत्र भूरा विना मानचित्र स्वीकृत कराये दरगाह परिसर में नींव खुदवाकर अवैध निर्माण करा रहे है। जिसे रूकवाया जाना न्याय हित में अति आवश्यक है। शिकायती पत्र के साथ अबैध निर्माण कार्य की फोटो संलग्न की गई।
अधिकारी से मांग की गई कि सचिव असलम कुरैशी व कमेटी मेम्बर जीशान को विना मानचित्र स्वीकृत कराये दरगाह परिसर में अविधिक निर्माण कार्य को जरिये पुलिस रुकवाये जाने की फरियाद की गई। कई लोगों ने इसी प्रकार के शिकायती पत्र दिए। फरियादियों को आश्वासन दिया गया की 15 मिनट में पुलिस अवैध निर्माण रुकवा देगी महिलाएं तहसील दिवस से दरगाह स्थल पहुंची। बताया गया की कार्रवाई की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता असलम कुरैशी ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया लेकिन पुलिस निर्माण कार्य रुकवाने नहीं पहुंची।
थोड़ी देर बाद शाम तक निर्माण कार्य कराया गया। मोहल्ले वालों ने बताया की दरगाह के सामने खाली मैदान में एक दुकान का निर्माण किया जा चुका है और चार दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है प्रत्येक दुकान को किराए पर देने के लिए एक- एक लाख रुपए एडवांस लिया गया है। पड़ोसी चाहते हैं कि दरगाह के सामने वाला मैदान खाली पड़ा रहे।
उर्स के दौरान मैदान में अस्थाई रूप से दुकानें दुकान व झूले लगते हैं। पड़ोस के लोग शादी विवाह का भी कार्यक्रम करवाते हैं। दरगाह की 9 दुकाने तथा कई मकान किराए पर उठे हैं जिनका काफी किराया भी बढ़ाया गया है।दरगाह के निकट मदरसे के कमरे अधूरे बने हैं जिनकी मरम्मत व देखभाल न किए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।