भू- माफिया उर्मिला राजपूत का वक्फ भूमि पर मंदिर निर्माण की शिकायत: तहसील दिवस में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पूर्व विधायक एवं सपा नेत्री श्रीमती उर्मिला राजपूत के द्वारा वक्फ भूमि पर मंदिर का निर्माण कराए जाने की तहसील दिवस में शिकायत की गई है। नगर के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी मास्टर नाहर सिंह वर्मा मोहल्ला तकिया नशरत शाह निवासी अफसर एवं मोहल्ला रकाबगंज निवासी वक्फ संपत्ति के मुतवल्ली ताहिर हुसैन उर्फ मुन्ना की ओर से शिकायत की गई है।

तहसील दिवस अधिकारी से वक्फ संख्या 184 नबाव मेहंदी अली खाँ ग्राम नूरपुर परगना पहाड़ा तहसील सदर जनपद फर्रुखाबाद के अवैध निर्माण को खाली कराकर मुतवल्ली को कब्जा दिलाये जाने की फरियाद की गई। अधिकारी को अवगत कराया गया कि वक्फ संख्या 184 वक्फ नबाव मेहंदी अली खाँ 1911 का वक्फ पंजीकरण की गई थी।

उपरोक्त वक्फ संख्या 184 में ग्राम नूरपुर परगना पहाड़ा के खेवट 1349 फसली और खसरा जिल्द बन्दोबस्त 1349 फसली के पुराने नम्बरान को जो खालसा वही नं० 1 है। इसी वक्फ में कब्रिस्तान भी है जहाँ पर कब्रे बनी हुई हैं जिनको पूर्व कब्जेदारों ने अपने नाम अभिलेखों में दर्ज करवाकर अपने नाम अंकित करवा ली और लेखपालों ने कब्रिस्तान को खतौनी में बिना किसी आदेश के काट दिया। कब्जेदारों ने बैनामा कर दिये जो नाजायज है।
वक्फ सम्पत्ति के गाटा सं0 155 और 177 व गाटा 145 से कागजात तैयार कर अधिकारियों से मिलकर फर्जी आदेश कराये गये के आधार पर विक्रय की गई।

अब वह आदेश उपजिलाधिकारी की जाँच आख्या दिनांक 8 अगस्त 20 एवं जिलाधिकारी के आदेश 30 अगस्त 20 के क्रम में निरस्त हो चुके हैं।
उपरोक्त वक्फ संख्या 184 एवं वक्फ से सम्बन्धित कब्रिस्तान जो नाजायज तरीके से लोग कब्जा कर हड़पना चाहते हैं को शासन के अवैध कब्जादार अभियान के तहत खाली कराया जावे एवं मुझ मुतवल्ली को चार्ज दिलाये जायें।
वक्फ नबाव मेहंदी अली खाँ का खेवट एवं खतौनी 1359 फसली को देखकर नये नम्बर सुधारे जावे ।

भू-माफिया उर्मिला राजपूत उक्त परिसर में मन्दिर निर्माण करवा रही जो रोका जावे। भू-माफिया द्वारा अवैध बैनामा की लिस्ट ।प्रा र्थना की गई कि वक्फ सं0 184 वक्फ नवाव मेहंदी अली खाँ स्थित ग्राम नूरपुर के अवैध कब्जेदारों को बेदखल कर उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर वक्फ एवं कब्रिस्तान के वजूद को बरकरार रख मुझ मुतवल्ली को वक्फ भूमि का चार्ज दिलाया जाये। बताया गया कि अपर जिलाधिकारी ने सर्व वक्त आयुक्त को तलब किया लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। उनका फोन पर आवश्यक निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!