देखिए- अस्पतालो से रंगदारी वसूलने वाले कथित पत्रकार के कारनामें की एसपी से शिकायत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) अस्पताल संचालक से हजारों रूपयों की रंगदारी मांगने वाले कथित पत्रकार अमित औदिच्य की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने जमकर लताड़ा है। कमालगंज कस्बा स्थित रेहान नर्सिंग होम की संचालिका श्रीमती चांदनी बेगम ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर रंगदारी मांगने वाले कथित पत्रकार अमित औदिच्य की शिकायत की है। एसपी को बताया गया कि शिकायत करने पर थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

श्रीमती चांदनी बेगम ने बताया की कस्बे के अन्य निजी अस्पताल में महिला की मौत होने पर एसीएमओ ने मामले की जांच की। इस दौरान कथित पत्रकार अमित औदिच्य ने उनसे पूछा कि रेहान नर्सिंग होम में प्रसुताओं की बराबर मौत हो रही है उसे पर क्या कार्रवाई हो रही है। चांदनी बेगम ने एसपी को अवगत कराया की अन्य अस्पताल की घटना की जगह मेरे रेहान नर्सिंग होम की बदनामी व छवि खराब करने का कार्य अमित द्वारा किया जा रहा है। जब इस बात की जानकारी मेरे पति को मिली तो उन्होंने अमित से बात की।

तभी अमित ने पति को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मुझे हर माह 5 हजार रुपए चाहिए नहीं तो हॉस्पिटल नहीं चलने देंगे। मैं ऐसे ही तुम्हारे हास्पिटल की छवि खराब करूंगा। अगर ज्यादा बात की तो जान से मार दूंगा। अमित ने यह भी कहा कि मैं कमालगंज थाने का मुख्य पत्रकार हूं। पीड़ित चांदनी बेगम ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि यदि मेरे व मेरे पति के खिलाफ कोई घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अमित औदिच्य की होगी। महिला ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की फरियाद की।

बताया गया की पुलिस अधीक्षक विकास कुमार उस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिकायतों का निस्तारण कर रहे थे उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर थानाध्यक्ष पर नाराजगी जाहिर की। कौन से अखबार का पत्रकार पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने एस पी को बताया कि भारत समाचार चैनल का रिपोर्टर बताता है। कार्रवाई होने से घबराये थानाध्यक्ष ने अमित की पुलिस अधीक्षक से बात कराई। एसपी ने महिला को प्रताड़ित कर रंगदारी मांगने के लिए अमित कि बुरी तरह लताड़कर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी।

मुकदमा दर्ज होने की नौबत देखकर भयभीत अमित ने एसपी से माफी मांगी। चांदनी बेगम के पति मोहम्मद दानिश खान भी पत्नी के साथ एसपी से मिले थे। उन्होंने उक्त जानकारी देते हुए बताया को कि मेरे पड़ोस के न्यू भारत अस्पताल में महिला की मौत हो जाने पर एसीएमओ ने मामले की जांच की थी। मेरे नर्सिंग होम की बदनामी करने के बारे में पूछे जाने पर कथित पत्रकार अमित औदिच्य ने कहा था कि तुम मेरा क्या कर लोगे थानाध्यक्ष मेरे खास है। अमित ने मेरे नर्सिंग होम की छवि खराब करने के लिए झूठी खबर यूट्यूब पर डलवाई है।

अमित ने की रंगदारी में वसूली

कथित पत्रकार अमित औदिच्य ने कमालगंज के एसके सिंह हॉस्पिटल के संचालक गौरव कटियार से रंगदारी की वसूली की है। श्री कटियार ने अमित के द्वारा की गई वसूली की घटना का सबूत उजागर किया है। श्री कटियार ने बताया की अमित 5- 6 बार विज्ञापन के नाम पर रुपए ले गया मैंने उसे कहा कि मेरा इस लेवल का अस्पताल नहीं है कहां तक रुपए दूं। अमित 5 हजार रुपए रिश्वत बतौर ले गया। उसने मुझसे 10 20 एवं 50 हजार तक की मांग की है। वह मेंटली रूप से मुझे प्रताड़ित कर रहा है जरूरत पड़ने पर और सबूत दूंगा।

झोलाछाप पत्रकारों की बाढ़

 

मालूम हो कि जिले में दिनों दिन झोलाछाप पत्रकारों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला स्तरीय माफिया एंकरों ने समाचारों की आड़ में कस्बा स्तर पर दलाल तैनात कर दिए हैं। मुट्ठी भर अखबार बेचने वाले दैनिक अखबारों के रिपोर्टर भी ऐसे धंधे में पीछे नहीं है। ज्यादातर यूट्यूबर भी वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का धंधा कर रहे हैं। रंगदारी वसूल वाले कथित पत्रकारों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होनी बहुत जरूरी है तभी ऐसे लोगों पर शिकंजा कस सकता है।

error: Content is protected !!