फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कादरी गेट थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर अनेको मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला बंगसपुरा कोहना निवासी अरुण कुमार व शिव कुमार उर्फ अंटू पुत्रगण नन्नू सिंह व थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला ढुइयां निवासी आकाश कुमार उर्फ राजकुमार उर्फ कल्लू कठेरिया पुत्र गंगा सरन सिंह को गिरफ्तार किया।
बरामदगी का विवरण
1.एक अदद मोबाईल फोन one plus 10R आसमानी रंग।
2.एक अदद मोबाईल फोन Samsung रंग नीला।
1.एक अदद मोबाइल vivo रंग काला।
2. एक अदद मोबाइल Cellecorc9 कीपैड रंग नैवी ब्लू।
3. अदद मोबाईल फोन infinix smart रंग हरा नीला।
4. मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर रंग काला नं0 UP76 AM 4610
पूछताछ के दौरान तीनो अभियुक्तगणों ने एकराय से बताया कि जो oneplus 10R बरामद हुआ वह तीनों लोगों ने मिलकर 17.11.2023 को रात्रि करीब 10 बजे लोहिया अस्पताल गेट के सामने एक महिला से बात करते समय छीना था। Samsung मोबाईल को आकाश व शिवराज ने मिलकर जून के महीने में पवन कोल्ड स्टोरेज फतेहगढ के सामने से एक व्यक्ति के हाथ से छीना था।
शेष 3 बरामद फोन के बारे अपना होना बताया तथा यह भी बताया कि यह मोटरसाईकिल UP76 AM 4610 शिवराज उर्फ अन्टू की है इसी मोटरसाईकिल से हम लोग चारों ओर घूमकर मोबाइल लूटते है।