दबंगों ने इओ से बदसलूकी कर जबरन छुड़ाई पकड़ी गाये

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंगों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के साथ बदसलूकी व वाहन को क्षतिग्रस्त कर पकड़ी गई गायों को जबरन छुड़ा लिया। नगर पालिका के इओ रविंद्र कुमार सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह एवं लिपिक विजय शुक्ला के साथ सायं फतेहगढ़ अपर जिलाधिकारी के बंगले के निकट सड़क पर आवारा गाये पड़वा रहे थे।

मजदूरों ने करीब आधा दर्जन गाये पड़कर वाहन मे बंद कर दी। जानकारी मिलने पर पडोसी मोहल्ला ग्वालटोली के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने इओ के साथ धक्का मुक्की कर बदसलूकी की और वाहन से सभी गायों को जबरन छुड़ा लिया। मजदूरों के द्वारा द्वारा विरोध करने पर पथराव करके वाहन का को क्षतिग्रस्त ग्रस्त कर दिया। कर्मचारियों को गालियां देकर आइंदा गाये न पकडने की चेतावनी दी गई।

इओ ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली फतेहगढ़ गये।अधिषासी अधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर अवगत कराय कि आज सायं 5.15 बजे फतेहगढ़ चौराहे से स्टेडियम होते हुए आफीसर कालोनी के मोड़ तक निराश्रित गोवंश को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा था। 7 गो वंश पकड़े गये तभी ग्वाल टोली के पिंटू फौजी, हाथी, बब्बन अन्य 10-12 लोग आफीसर कालोनी के मोड़ पर गाड़ी को घेर लिया।

तथा कैचर कैचर का शीशा तोड़ दिया। साथ में मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, विजय शुक्ला व अन्य कर्मियों के हाथापाई गाली गलौज, धक्का मुक्की करते हुए गाड़ी पर लदे सभी गो वंशों को उतार लिया। उक्त सभी लोगों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने, धक्का मुक्की करने,गाली गलौज करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की जाये।

error: Content is protected !!