मिलावटी डीजल स्टोर में लगी आग से आधा दर्जन झुलसे

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर कायमगंज के मेन चौराहा गुड मंडी के निकट मदन गोपाल गुप्ता उर्फ डिंपल के मिलावटी डीजल स्टोर में आग लगने से आधा दर्जन लोग झुलस गए। कस्बा अलीगंज व जिले की पांच फायर ब्रिगेड के जवानों ने प्रयास करके करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आज की चपेट से आधा दर्जन लोग झुलस गए।

रुटौल निवासी सूरज ई- रिक्शा पर शिवम को बैठा कर ले जा रहा था। जबकि मोहल्ला हलवाईयान निवासी समीर एवं मोहल्ला सधवाडा निवासी उज्जवल गुप्ता वहां से गुजर रहे थे। झुलसे लोगों को कायमगंज सीएचसी ले जाया गया। बुरी तरह झुलसे समीर एवं उज्जवल को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया कि डिंपल गुप्ता काफी समय से मिलावटी डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री करता था उसकी दुकान में करीब एक दर्जन ड्रमो में तेल मौजूद था।

आग लगते ही पड़ोस पड़ोस की दुकान बंद कर दी गई। आग न बुझने तक अपरा तफरी का माहौल रहा। आग लगते ही डिंपल व उसके परिजन पकड़े जाने के भय से घर से गायब हो गए। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया की पुलिस टीम ने तुरंत ही मौके पर जाकर आग से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया। आग लगने के कारण की जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!