फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भू माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए पैमाइश की खानापूर्ति किए जाने की शिकायत मिलने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को मौके पर मौजूद रहकर पैमाइश कराने का आदेश दिया है।
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन मडिया निवासी सुधीर कुमार दिवाकर ने जिलाधिकारी को शिकायती पर देकर अवगत कराया कि मैने गाटा संख्या-375 व 376 स्थित मौजा नवदिया स्थित भूमि की पैमाइश कराये जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र जन सुनवाई के लिए दिया।
उक्त शिकायती प्रार्थना-पत्र का निस्तारण कराये जाने हेतु राजस्व टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रमोद शुक्ला प्रभारी राजस्व निरीक्षक पहाड़ा तहसील सदर व गौरव अग्हिोत्री क्षेत्रीय लेखपाल, अजीत द्विवेदी लेखपाल व संजय कुमार लेखपाल व गौरव त्रिवेदी लेखपाल राजस्व टीम नायब तहसीलदार पहाड़ा की अध्यक्षता में बनायी गयी। उक्त टीम द्वारा बिना जरीब, फीता से नाप की गयी तथा पैमाइश सिरहदा प्वाइंट कठेरिया बिल्डिंग न लेकर पी.डी. महिला डिग्री कालेज से अमानक प्वाइंट से गलत पैमाइश कर नाला खेत की तरफ उत्तर साइड दर्शात हुए की है।
मैने राजस्व टीम से जरीब से कठेरिया बिल्डिंग के पास से पूर्व में चिंहित बिन्दु से पैमाइश कराये जाने की मांग की। परन्तु राजस्व टीम द्वारा मनमाने तरीके से फीता से पैमाइश की गयी है जो अमानक तथा बिना सिरहदा बिन्दु से की गयी है। मैंने उक्त पैमाइश पत्र पर हस्ताक्षर करने से मना किया, परन्तु दबाव बनाकर हस्ताक्षर करवा लिये गये। उक्त पैमाइश मानक अनुसार नही है। इस कारण उक्त गाटा संख्या-375 व 376 की पैमाइश पुनः अपर जिलाधिकारी (राजस्व) फर्रुखाबाद व राजस्व डी.जी.सी. (शासकीय अधिवक्ता) के पर्यवेक्षण में दूसरी राजस्व टीम गठित कर कराया जाना आवश्यक है।