सांसद मुकेश ने 261 करोड़ की लागत वाले एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने आज करोड़ों की लागत से बनने वाले एसटीपी प्लांट का औचक निरीक्षण किया। मालुम हो कि सीवेज उत्प्रवाह को एसटीपी के माध्यम से शोधित करके गंगा नदी के जल को स्वच्छ एवं निर्मल बनाया जाएगा। गंगा नदी की स्वच्छता एवं निर्मलता बनाये जाने हेतु एन०एम०सी०जी०, भारत सरकार द्वारा कियान्वित नमामि गंगे कार्यकम के अन्तर्गत फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ में स्थित नालों के इण्टरसेप्शन, डायवर्जन एवं सीवेज शोधन संयंत्रों का निर्माण एवं 15 वर्षों हेतु संचालन एवं अनुरक्षण का कार्य कराये जा रहे है।

उक्त योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति एन.एम.सी.जी भारत सरकार के आदेश पर 16.10. 2017 को 21362.23 लाख की दी गयी है। उक्त परियोजना की पुनरीक्षित स्वीकृति 261.12 करोड की प्रदान की गयी है। योजना में फर्रुखाबाद के 4 नाले पक्कापुल, टोकाघाट, भैरवघाट एवं धीमरपुर नाले तथा फतेहगढ़ के 3 नाले कैण्ट, हाथीखाना एवं बरगदिया घाट नाला को टैप कर सीवेज पम्पिंग स्टेशन के माध्यम से फर्रुखाबाद के सभी नालों के श्राव को भैरव घाट में निर्माणाधीन 30 एमएलडी एसटीपी एवं फतेहगढ़ में स्थित नालों को हाथीखाना में निर्माणाधीन 17.70 एमएलडी एसटीपी पर शोधन हेतु ले जाना प्रस्तावित है।

योजना के अन्तर्गत सिक्वेन्स बैच रियेक्टर (एस०बी०आर०) तकनीकी आधारित 2 नग एस०टी०पी० 30 एम०एल०डी०, भैरोघाट एवं 17.70 एमएलडी, हाथीखाना तथा 01 नग एम०पी०एस०, 01 नग एस०पी०एस०, 4 नग नाला टैपिंग, 5.76 किमी० कि०मी० इण्टरसेप्टर सीवर पाइप लाइन एवं 3130 मी0 लम्बाई में राइजिंग मेन के निर्माण कार्य एवं विद्यमान एस०पी०एस० के पुनरोद्धार का कार्य एवं इनके 15 वर्ष का संचालन एवं रख-रखाव सम्मिलित है। योजना के समस्त निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त गंगा नदी में नालों के माध्यम से निस्तारित होने वाले 47.70 एमएलडी सीवेज उत्प्रवाह को एस०टी०पी० के माध्यम से शोधित किया जायेगा जिससे गंगा नदी के जल को स्वच्छ एवं निर्मल बनाया जा सकेगा।

error: Content is protected !!