प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दे दी जान: फैल गई सनसनी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) प्रेम करने में परिजनों के बाधक होने से दुखी प्रेमी युगल ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी। थाना जहानगंज के ग्राम रामपुर भरतामऊ निवासी अहइबरन बाथम का 25 वर्षीय पुत्र सुरजीत व पड़ोस में रहने वाले अरविंद कुमार भुर्जी की 18 वर्ष की पुत्री शिवानी एक दूसरे से प्रेम करते थे। प्रेमी युगल आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन शादी करने को तैयार नहीं थे आए दिन चोरी छुपे मिलने के कारण दोनों प्रेमी परेशान हो गए।

बीती रात प्रेमी युगल ने एक साथ जी न पाने के कारण एक साथ मरने की योजना बनाई। आत्महत्या करने के लिए चारपाई खड़ी की गई और छत के कुंड में रस्सी बांधी गई। एक ही रस्सी में दोनों ने गले में फांसी का फंदा डाला और चारपाई को धक्का देकर गिरा दिया। अरविंद ने पुलिस को दी गई सूचना में अवगत कराया कि सुबह 4 बजे सुरजीत के ताऊ रामबरन कमरे में गए।

उन्होंने सुरजीत व शिवानी को फांसी पर लटका देखा सूचना मिलते ही अरविंद परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने दोनों शव नीचे उतरवा कर पंचनामा की कार्रवाई की। शिवानी के पिता घर पर ही सिलाई का कार्य करते हैं जब कि सुरजीत के पिता व अन्य भाई राजस्थान में भट्टे पर मजदूरी करते हैं।

मजदूरी करने वाला सुरजीत घर में अकेला रहता था इसीलिए शिवानी देर सबेर वहां प्रेमी से मिलने पहुंच जाती थी। दोनों का करीब एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था।

सीओ बोले: प्रेमी युगल थे

सीईओ कायमगंज सोहराब आलम ने मीडिया को बताया कि थाना पुलिस को सुबह 6 बजे प्रेमी युगल के द्वारा फांसी लगाई जाने की जानकारी मिली। मौके पर जांच पड़ताल की गई तो दोनों के गले में रस्सी के निशान थे शरीर पर कोई जहिरा चोट नहीं थी। अड़ोस पड़ोस में रहने वाले युवक व युवती में प्रेम संबंध थे।

error: Content is protected !!