फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) थाना जहानगंज पुलिस की घोर लापरवाही के कारण प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर लटकने में सफल हो गये। यदि पुलिस तुरंत ही सक्रिय हो जाती तो दोनों की जान बच सकती थी। रामपुर निवासी युवती शिवानी परसों रात से ही गायब थी उसके पिता अरविंद ने कल सुबह करीब 9 बजे ही थाना पुलिस से शिकायत की थी कि पड़ोसी सुरजीत मेरी बेटी को भगा ले गया है।
इस प्रकार की अन्य घटनाओं की तरह पुलिस इस मामले में भी तुरंत सक्रिय नहीं हुई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सुरजीत के दोस्त नन्हे को पकडकर थाने में बिठा लिया। लेकिन उससे भी शक्ति से पूछताछ नहीं की जबकि नन्हे को मालूम था की सुरजीत व शिवानी घर में ही मौजूद हैं सुरजीत ने स्वयं को छिपाने के लिए दरवाजे के बाहर ताला लगवा दिया था।
परिजन परसों पूरे दिन शिवानी को इधर-उधर तलाशते रहे परिजनों ने संदेह के आधार पर परसों रात सुरजीत के कमरे के दीवार में कान लगाकर जायजा लिया। तो उन्हें कमरे के अंदर बातचीत की धीमी आवाज सुनाई पड़ी। पहले कमरे में रोशनी देखी गई और बाद में बल्ब बंद कर दिया गया। जिससे परिजनों को विश्वास हो गया कि शिवानी और सुरजीत कमरे की अंदर है।
सूचना मिलने पर देर रात पहुंची पहुंची 112 नंबर पुलिस ने सीढ़ी लगाकर दीवाल के सहारे कमरे का जायजा लिया। सुबह करीब 5.30 बजे रोशनदान से सुरजीत के कमरे में देखा गया कि दोनों के शव लटक रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस करीब आध घंटे बाद पहुंची। दुखी गांव वाले इस मामले में थाना पुलिस को दोषी ठहरा रहे हैं पुलिस ने अपनी खाल बचाने के लिए अरविंद से लिखवा लिया की सुरजीत के ताऊ ने सुबह 4 बजे दोनों को फांसी पर लटकते देखा।
चर्चा है की प्रेमी युगल का देर रात घर से भाग जाने की योजना थी दोस्त नन्हे को रात में दरवाजे के बाहर लगा ताला खोलना था लेकिन नन्हें पुलिस की हिरासत में होने के कारण दोस्त को भगाने में मदद नहीं कर सका। गांव वालों ने इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है।