सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट गिरफ्तार: गये जेल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आखिरकार पुलिस ने मुकदमे के आरोपी शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट को भी गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने चीनू को मोहल्ला शीशम बाग के गंगा अस्पताल से गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश किए जाने पर शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। मालुम हो कि पुलिस पूर्व में बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया को भी गिरफ्तार कर चुकी है जो शाहजहांपुर जेल में है।

अन्य आरोपी माफिया अनुपम दुबे भी जेल में है। संजीव पारिया की जमानत खारिज हो चुकी है। मालुम हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव बाजपेई ने 27 जुलाई को संजीव पारिया एडवोकेट, शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट व अनुपम दुबे एडवोकेट के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोपियों पर कचहरी में अराजकता फैलाने आदि के गंभीर आरोप लगाए गए थे। मालूम हो कि सपा नेता शिव प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

error: Content is protected !!