जमीन का फर्जीबाडा करने वाले 5 ठग गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने जमीन बेचने का फर्जीबड़ा करने वाले पांच ठगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम बनपोई निवासी श्याम सिंह पुत्र स्वर्गीय तेजराम ने ठगों के विरोध रिपोर्ट दर्ज कराई है।‌श्याम सिंह का एक मकान ग्राम सुल्तानपुर थाना कमालगंज श्रेत्र में भी है जो ननिहाल में मिला है। उनको खेत सुल्तानपुर कानपुर रोड पर खेत मिला है।

दिनांक 15 अक्टूबर को कुछ ठग किस्म के लोग उनकी जमीन को अपनी जमीन बताकर याकूतगंज निवासी अरविन्द को बेचने के लिये दिखाने गये थे। अरविन्द जब मेरे खेत को फीता लेकर नाप जोख कर रहे थे उसी समय ग्राम सुल्तानपुर के महेश सिंह जो रिश्ते में श्याम सिंह के मामा लगते हैं ने बताया कि मेरी जमीन को कुछ लोग अपनी जमीन बताकर बेचने की बात कह रहे हैं। दूसरे दिन अरविन्द को यह मालूम हुआ कि इन लोगों की जमीन नहीं है।

तब उन्होंने मुझे खुद आकर बताया कि एक व्यक्ति आपका लड़का बन कर मेरे पास आया था तथा आपकी जमीन मुझे दिखाने ले गया था। मैंने नाम जोख किया था तथा दस हजार रुपये भी बयाना के तौर पर दिया था। दूसरी बार जमीन नापने गये तब जानकारी हुयी कि यह जमीन आपकी है। श्याम को 10 दिन पहले भी जानकारी हुयी कुछ लोग मेरी जमीन को बेचना चाहते हैं वह लोग मेरे व मेरे भाई के फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिये हैं।

बीते दिन श्याम समय करीब 04 बजे शाम को अपने गांव बनपोई में था उसी समय अरविन्द ने अपने मोबाइल से मेरे मोबाइल पर फोन करके बताया कि आपकी जमीन का जो लोग सौदा किये थे वह लोग मेरे पास फिर से उसी जमीन का सौदा करने के लिये आये हैं आप जल्दी से आ जाइये। श्याम शीघ्रता पूर्वक अपने ताऊ के लड़के सूरज तथा साढू के लड़के कुलदीप को लेकर चौकी याकूतगंज फतेहगढ़ गये। चौकी इन्चार्ज को सारी बता बतायी और कहा कि साहब वह लोग अरविन्द के प्लाटिंग के पास आध्या गेस्ट हाउस के पीछे मौजूद हैं जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं।

इस जानकारी पर चौकी इन्चार्ज ने अन्य फोर्स को इकट्ठा करके श्याम के साथ मौके पर गये तो वह पांच लोग मौजूद मिले। वहां अरविन्द भी मौजद थे अरविन्द नें बताया कि यही वह लोग हैं जो हमसे तुम्हारी जमीन का सौदा करने आये हैं। जिसकी मेरे पास इन लोगों को रूपये देने के विडियो रिकार्डिंग भी है। उसी समय चौकी इन्चार्ज व अन्य पुलिस के लोगों ने पकड़ लिया।

जिनमें सहदेव पुत्र हेतराम उम्र 28 वर्ष निवासी मधवापुर थाना जहानगंज, रोहित कुमार पुत्र वीर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी फत्तेपुर थाना कमालगंज, संदीप पुत्र गिरीशचन्द्र गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी बजरिया फील्ड कटरा बक्शी थाना मऊदरवाजा, जसकरन पुत्र धनपाल उम्र 24 वर्ष निवासी रतनपुर थाना जहानगंज एवं करन पुत्र राम सरन उम्र 22 वर्ष निवासी बजरिया फील्ड कटरा बक्शी थाना मऊदरवाजा शामिल है। उनकी जेब से फर्जी आधार कार्ड जो मेरे भाई मानसिंह के नाम से बनावाये थे वह भी बरामद हुआ है।

error: Content is protected !!